Rajiv Anand बने Indusind Bank के नए MD और CEO

❖ RBI ने मंजूर की Rajiv Anand की नियुक्ति:-

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक (indusind bank) के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रूप में राजीव आनंद की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 25 अगस्त 2025 से कार्यरत होंगे और यह कार्यकाल तीन साल, यानी 24 अगस्त 2028 तक चलेगा।

राजीव आनंद को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में 35 साल से अधिक का अनुभव हैं। वे हाल ही में एक्सिस बैंक में Dipti MD के पद पर कार्यरत थे। उनके नेतृत्व में इंडसइंड बैंक को स्थिरता और बाजार में भरोसा वापस मिलने की उम्मीद है।

यह खबर सामने आते ही इंडसइंड बैंक के शेयरों में लगभग 6% की बढ़त देखी गई। निवेशकों का मानना है कि प्राइवेट सेक्टर और ग्लोबल फाइनेंस में अनुभवी नेता के आने से बैंक की दिशा और प्रदर्शन में सुधार होगा।

❖ Indusind bank को नए लीडर की जरूरत क्यों पड़ी?

पिछले कुछ समय से इंडसइंड बैंक मुश्किल दौर से गुजर रहा था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बैंक को ₹2,328 करोड़ का घाटा हुआ, जिसकी वजह माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में दिक्कतें और अकाउंटिंग से जुड़ी समस्याएं रहीं। इस कारण निवेशकों का भरोसा कमजोर हो गया था।

सुनील मेहता पर बोर्ड और RBI का भरोसा

इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने राजीव आनंद को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड और मैनेजमेंट मिलकर उनके साथ बैंक को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए RBI का भी धन्यवाद किया।

राजीव आनंद की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब बैंक को अपनी साख दोबारा मजबूत करनी है। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि आने वाले महीनों में वे बैंक को किस दिशा में ले जाते हैं और क्या बैंक फिर से निवेशकों का भरोसा जीत पाएगा।

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now