Daily Current Affairs:-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व होता है। यहाँ हम आपके लिए 29 जुलाई 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर और उनके संक्षिप्त व्याख्या लेकर आए हैं। ये प्रश्न Army, SSC, UPSC, बैंकिंग, रेलवे, रक्षा सेवाओं और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
1. हाल ही में ICG के लिए लॉन्च प्रदूषण नियंत्रण पोत का नाम क्या है?
(a) समुद्र धारा
(b) समुद्र प्रचेत
(c) समुद्र विनम
(d) समुद्र भीम
उत्तर: (b) समुद्र प्रचेत
व्याख्या:
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने हाल ही में ‘समुद्र प्रचेत’ नामक प्रदूषण नियंत्रण पोत को लॉन्च किया है। यह समुद्री तेल रिसाव और प्रदूषण नियंत्रण अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- स्थापना: 1977
- वर्तमान महानिदेशक: परमेश शिवगाणि
2. हाल ही में आयकर दिवस कब मनाया गया?
(a) 21 जून
(b) 24 जुलाई
(c) 24 मार्च
(d) 21 जुलाई
उत्तर: (b) 24 जुलाई
व्याख्या:
आयकर दिवस हर साल 24 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि 1860 में इसी दिन जेम्स विलसन ने भारत में पहला आयकर लागू किया था।
- GST दिवस: 1 जुलाई
3. हाल ही में अशोक स्तंभ की प्रतिकृति का अनावरण किस पड़ोसी देश में हुआ?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव
उत्तर: (b) श्रीलंका
व्याख्या:
श्रीलंका में भारत द्वारा अशोक स्तंभ की प्रतिकृति का अनावरण किया गया। अशोक स्तंभ को 1950 में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में मान्यता मिली थी।
4. हाल ही में भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र की घोषणा किस राज्य में हुई?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) हरियाणा
उत्तर: (d) हरियाणा
व्याख्या:
लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) ने हरियाणा में भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र शुरू करने की घोषणा की।
- राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन: 4 जनवरी 2023
5. हाल ही में रामसर कन्वेंशन COP-15 कहां आयोजित हुआ?
(a) ब्राजील
(b) जिंबाब्वे
(c) केन्या
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (b) जिंबाब्वे
व्याख्या:
आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए रामसर कन्वेंशन का COP-15 सम्मेलन जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में आयोजित हुआ।
- COP-1: 1980, इटली
6. हाल ही में IGNOU की पहली महिला कुलपति कौन बनीं?
(a) उमा कांजीलाल
(b) रीतिका कँवर
(c) अंजू राठी राणा
(d) प्रिया हैसाई
उत्तर: (a) उमा कांजीलाल
व्याख्या:
उमा कांजीलाल IGNOU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) की पहली महिला कुलपति बनीं।
- स्थापना: 1985
- यह विश्व का सबसे बड़ा ओपन विश्वविद्यालय है।
7. हाल ही में भारत ने ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ अभ्यास किस देश के साथ किया?
(a) जापान
(b) सिंगापुर
(c) रूस
(d) नेपाल
उत्तर: (b) सिंगापुर
व्याख्या:
भारत और सिंगापुर के बीच ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ सैन्य अभ्यास जोधपुर के थार मरुस्थल में आयोजित हुआ। यह पहली बार 2005 में हुआ था।
8. हाल ही में “जी.पी. बिरला मेमोरियल पुरस्कार” से सम्मानित कौन हुए?
(a) शुभांशु शुक्ला
(b) मोहन साहब
(c) वी. नारायण
(d) सुहानी शाह
उत्तर: (c) वी. नारायण
व्याख्या:
ISRO के पूर्व अध्यक्ष वी. नारायण को यह पुरस्कार मिला।
- ISRO स्थापना: 15 अगस्त 1969
- जनक: विक्रम साराभाई
9. विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में अनाहत सिंह ने कौनसा पदक जीता?
(a) सिल्वर
(b) गोल्ड
(c) ब्रॉन्ज
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) ब्रॉन्ज
व्याख्या:
काहिरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की अनाहत सिंह ने ब्रॉन्ज पदक जीता।
10. PM नरेंद्र मोदी किस देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि बने?
(a) मलेशिया
(b) मालदीव
(c) केन्या
(d) इटली
उत्तर: (b) मालदीव
व्याख्या:
मालदीव ने 26 जुलाई 1965 को ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। इस वर्ष 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी मुख्य अतिथि रहे।
11. ‘अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक कल्याण दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 23 जुलाई
(b) 25 जुलाई
(c) 24 जुलाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) 25 जुलाई
व्याख्या:
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का मुख्यालय हेग, नीदरलैंड में है। भारत के दलवीर भंडारी इसमें न्यायाधीश हैं।
12. DRDO ने ULPHM-V3 मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) आंध्र प्रदेश
व्याख्या:
DRDO ने आंध्र प्रदेश में ULPHM-V3 प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
13. Global Democratic Leader Approval Ratings में कौन शीर्ष पर रहे?
(a) ली जे क्यूंग
(b) नरेंद्र मोदी
(c) जेवियर माइली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) नरेंद्र मोदी
व्याख्या:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 में फिर से इस सूची में शीर्ष पर रहे।
- विश्व लोकतंत्र दिवस: 15 सितंबर
14. IRDAI के नए चेयरमैन कौन बने?
(a) निखिल गुप्ता
(b) आदित्य रंजन
(c) अजय सेठ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) अजय सेठ
व्याख्या:
अजय सेठ को बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
15. विश्व 6-रेड स्नूकर खिताब किसने जीता?
(a) मनन चंद्रा
(b) रिले पॉवेल
(c) पंकज अडवाणी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) रिले पॉवेल
व्याख्या:
रिले पॉवेल ने विश्व 6-रेड स्नूकर खिताब जीता।
16. TRACERS मिशन किसने शुरू किया?
(a) ISRO
(b) NASA
(c) CNSA
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) NASA
व्याख्या:
NASA ने पृथ्वी की ‘चुंबकीय ढाल’ का अध्ययन करने के लिए TRACERS मिशन लॉन्च किया।
17. ‘समुद्री वित्तपोषण शिखर सम्मेलन 2025’ कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) जामनगर
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) नई दिल्ली
व्याख्या:
यह सम्मेलन समुद्री व्यापार एवं वित्त के लिए नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
18. हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) फ्रांस
व्याख्या:
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की।
19. PEN अनुवाद पुरस्कार किसे मिला?
(a) राजेश उन्नी
(b) निखिल सिंघल
(c) गीतांजलि श्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) गीतांजलि श्री
व्याख्या:
गीतांजलि श्री को उनके उपन्यास ‘रेत की समाधि’ (Tomb of Sand) के लिए PEN अनुवाद पुरस्कार मिला।
20. हल्क होगन का निधन हुआ, वे कौन थे?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) रेसलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) रेसलर
व्याख्या:
हल्क होगन विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी पेशेवर रेसलर थे, जिन्होंने WWE में कई खिताब जीते।