Daily Current Affairs:-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 21 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत कर रहे है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।
प्रश्न 1. हाल ही में “विश्व मानवतावादी दिवस” कब मनाया गया है?
(a) 9 अगस्त
(b) 13 अगस्त
(c) 14 अगस्त
(d) 19 अगस्त
उत्तर : (d) 19 अगस्त
व्याख्या : प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व एकजुटता व मानव समुदाय को सम्मान देना है। इस दिन मानवीय कार्यकर्ताओं के योगदान और जागरूकता पर बल दिया जाता है।
प्रश्न 2. हाल ही में भारत दुनिया का ………… सबसे बड़ा कोयला उपभोक्ता बना है?
(a) पहला – चीन
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर : (b) दूसरा
व्याख्या : भारत हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उपभोक्ता बना है। चीन पहले स्थान पर है। छत्तीसगढ़ की “गेवरा खान” विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खान है। भारत ऑटोमोबाइल का तीसरा सबसे बड़ा देश भी है।
प्रश्न 03. EX-CEO ट्विटर पराग अग्रवाल ने मशीनों के लिए वेब बनाने हेतु कौनसा AI स्टार्टअप लॉन्च किया?
(a) प्रोटोन
(b) जावा
(c) पैरेलल
(d) होरिजन
उत्तर : (c) पैरेलल
व्याख्या : ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल ने “Parallel” नामक AI स्टार्टअप लॉन्च किया है, जो मशीनों के लिए वेब निर्माण पर केंद्रित है। यह पहला AI कैंपस अमरावती (आंध्र प्रदेश) में खोला जाएगा।
प्रश्न 04. हाल ही में वैश्विक प्लास्टिक संधि वार्ता INC 5.2 वार्ता कहाँ हुई है?
(a) जिनेवा
(b) बीजिंग
(c) नई दिल्ली
(d) उदयपुर
उत्तर : (a) जिनेवा
व्याख्या : स्विट्जरलैंड के जिनेवा में यह वार्ता आयोजित हुई। 3 जुलाई को विश्व प्लास्टिक बैंक की बैठक हुई। नेचर के अध्ययन के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक उपभोग करने वाला देश है।
प्रश्न 05. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने दुनिया का पहला AI संचालित कॉरिडोर लॉन्च किया?
(a) दिल्ली
(b) जिनेवा
(c) न्यूयॉर्क
(d) दुबई
उत्तर : (d) दुबई
व्याख्या : दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने दुनिया का पहला AI संचालित कॉरिडोर लॉन्च किया। इसे प्रिक्स वर्ल्ड्स अवॉर्ड 2025 में सम्मानित किया गया। भारत का गुवाहाटी (असम) स्थित ग्रीनफील्ड ग्रीन एयरपोर्ट “लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डा” को इंटरनेशनल आर्किटेक्चर अवॉर्ड मिला।
प्रश्न 06. चर्चा में रहा “डीप सी” मिशन कब शुरू हुआ?
(a) 2017
(b) 2019
(c) 2021
(d) 2023
उत्तर : (c) 2021
व्याख्या : भारत ने डीप ओशन मिशन 2021 में शुरू किया। इसके अंतर्गत भारत ने अटलांटिक महासागर में 6000 मीटर गहराई तक मानवयुक्त ड्राइव लगाकर रिसर्च शुरू की। इसका उद्देश्य महासागर के संसाधनों की खोज और तकनीकी विकास है।
प्रश्न 07. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब किसने जीता?
(a) मनीका विश्वकर्मा
(b) क्रिस्टिना प्रिज्कोवा
(c) ओपल सुझाता
(d) एजिला स्वामी
उत्तर : (a) मनीका विश्वकर्मा
व्याख्या : मनीका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता। आयोजन हैदराबाद में हुआ। वहीं, डेके नगराज्य ने मिस वर्ल्ड 2024 और ओपल सुझाता ने मिस यूनिवर्स 2025 (थाईलैंड) का खिताब जीता।
प्रश्न 08. हाल ही में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया गया?
(a) 18 अगस्त
(b) 19 अगस्त
(c) 20 अगस्त
(d) 21 अगस्त
उत्तर : (b) 19 अगस्त
व्याख्या : हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। भारत में इस अवसर पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संदेश दिया। इसका उद्देश्य फोटोग्राफी कला को प्रोत्साहन देना है।
प्रश्न 09. सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) कार्लोस अल्कराज
(b) यैनिक सिनर
(c) इगा स्वियाटेक
(d) जैस्मिन पाओलिनी
उत्तर : (a) कार्लोस अल्कराज
व्याख्या : कार्लोस अल्कराज ने पुरुष एकल खिताब जीता जबकि यैनिक सिनर उपविजेता रहे। महिला वर्ग में इगा स्वियाटेक विजेता और जैस्मिन पाओलिनी उपविजेता रहीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में यैनिक सिनर ने जीत हासिल की।
प्रश्न 10. हाल ही में किसके साथ असम राइफल्स ने ड्रोन प्रशिक्षण के लिए समझौता किया है?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT मणिपुर
(c) DRDO
(d) IIT बॉम्बे
उत्तर : (b) IIT मणिपुर
व्याख्या : असम राइफल्स ने IIT मणिपुर के साथ ड्रोन प्रशिक्षण हेतु समझौता किया। इसका उद्देश्य आधुनिक युद्ध तकनीक और सुरक्षा क्षमता को बढ़ाना है। असम राइफल्स का मुख्यालय दिल्ली में है और इसकी स्थापना 1 जनवरी 1960 को हुई थी।
प्रश्न 11. हाल ही में दिवंगत हुए अच्युत पोतदार का 91 की उम्र में निधन हुआ है। वे कौन थे?
(a) लेखक
(b) पत्रकार
(c) अभिनेता
(d) कवि
उत्तर : (c) अभिनेता
व्याख्या : अच्युत पोतदार एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। हाल ही में उनका 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ। उन्होंने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं।
प्रश्न 12. हाल ही में किस देश में ‘रोबोटों’ का ओलंपिक शुरू हुआ?
(a) जापान
(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन
उत्तर : (d) चीन
व्याख्या : हाल ही में चीन में रोबोटों का ओलंपिक शुरू हुआ है। यह प्रतियोगिता तकनीकी नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई।
प्रश्न 13. ‘सांस्कृतिक’ संबंधों का जश्न मनाने के लिए किस देश में छह दिवसीय भारतीय सिनेमा महोत्सव शुरू हुआ है?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
उत्तर : (d) श्रीलंका
व्याख्या : श्रीलंका में छह दिवसीय भारतीय सिनेमा महोत्सव शुरू हुआ है। यह महोत्सव भारत और श्रीलंका के सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
प्रश्न 14. हाल ही में किस बैंक ने अग्निवीरों के लिए बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये का ऋण शुरू किया?
(a) RBI
(b) BOB
(c) SBI
(d) HDFC
उत्तर : (c) SBI
व्याख्या : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अग्निवीरों को बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये तक का ऋण देने की योजना शुरू की है। SBI की स्थापना 1955 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है।
प्रश्न 15. हाल ही में कहाँ पर ऑपरेशन सद्भावना के तहत आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है?
(a) लेह
(b) श्रीनगर
(c) तवांग
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर : (c) तवांग
व्याख्या : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में ऑपरेशन सद्भावना के तहत आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह क्षेत्र भारत का सबसे पूर्वी और सबसे पहले सूर्य निकलने वाला स्थान है।
प्रश्न 16. UPI उपयोग में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर : (a) महाराष्ट्र
व्याख्या : UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लेन-देन में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है। हाल ही में इसे अधिकृत राज्य महोत्सव सप्ताह में भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।
प्रश्न 17. 2025 में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव के चुनाव में किसने जीत हासिल की?
(a) राजीव प्रताप रूडी
(b) अभिषेक कुमार
(c) जयंत कुमार
(d) स्मृति ईरानी
उत्तर : (a) राजीव प्रताप रूडी
व्याख्या : 2025 में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी विजयी रहे। वहीं अमेठी (उ.प्र.) से सांसद रहीं स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं।
प्रश्न 18. स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर कितने कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया?
(a) 1080
(b) 1090
(c) 1010
(d) 1100
उत्तर : (b) 1090
व्याख्या : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 1090 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है।
प्रश्न 19. भारतीय सेना से हाल ही में कहाँ पर स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश प्राइम’ का परीक्षण किया गया?
(a) लद्दाख
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर : (a) लद्दाख
व्याख्या : भारतीय सेना ने लद्दाख में स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण किया। यह प्रणाली शत्रु के हवाई हमलों से रक्षा के लिए विकसित की गई है।
प्रश्न 20. टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम किस शहर में शुरू किया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) नोएडा
उत्तर : (c) मुंबई
व्याख्या : टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में शुरू किया। मुंबई भारत का सबसे बड़ा महानगर और व्यापारिक राजधानी है। इसे ‘फाइनेंसियल कैपिटल ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है।