Daily Current Affairs:-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 20 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत कर रहे है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।
प्रश्न 1. भारत में होने वाले मेन्स एशिया कप हॉकी का शुभंकर क्या है?
(a) ब्रह्मास्त्र
(b) रुद्रास्त्र
(c) चांद
(d) सूर्य
उत्तर – (c) चांद
व्याख्या – मेन्स एशिया कप हॉकी का शुभंकर “चांद” है, जो राष्ट्रीय पशु बाघ और महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद से प्रेरित है।
प्रश्न 2. IOC ने किसे हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) प्रयाग जोशी
(c) अरुण सिंह
(d) देवेंद्र झाझरिया
उत्तर – (a) अभिनव बिंद्रा
व्याख्या – ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा को IOC ने मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया है।
प्रश्न 3. किस राज्य ने सीमावर्ती क्षेत्र में आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस हेतु पोर्टल शुरू किया है?
(a) राजस्थान
(b) असम
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तर – (b) असम
व्याख्या – असम सरकार ने आत्मरक्षा हेतु हथियार लाइसेंस के लिए पोर्टल लॉन्च किया। यहाँ “ऑपरेशन फाल्कन” गेंडा शिकारियों को पकड़ने हेतु चलाया गया था।
प्रश्न 4. हाल ही में “ट्रैन्स स्टैम्प” का निधन हुआ है, वे कौन थे?
(a) पत्रकार
(b) लेखक
(c) खिलाड़ी
(d) अभिनेता
उत्तर – (d) अभिनेता
व्याख्या – ट्रैन्स स्टैम्प एक अभिनेता थे। इनके साथ नागालैंड के राज्यपाल जिनू एल. गगैंथन और झारखंड के पूर्व CM शिबु सोरेन का भी निधन हुआ।
प्रश्न 5. हाल ही में मुंबई में भारत के पहले महिला आधारित फूड हब का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) पीयूष गोयल
(d) निर्मला सीतारमन
उत्तर – (c) पीयूष गोयल
व्याख्या – केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में भारत के पहले महिला आधारित फूड हब का उद्घाटन किया।
प्रश्न 6. हाल ही में भारतीय मूल की ब्रिटेन की सबसे युवा सॉलिसिटर बनी हैं?
(a) देविका सिहाग
(b) रानी सुनक
(c) कृशांगी मेश्रान
(d) उर्मिला सिंह
उत्तर – (c) कृशांगी मेश्रान
व्याख्या – कृशांगी मेश्रान भारतीय मूल की ब्रिटेन की सबसे युवा सॉलिसिटर बनी हैं। उन्होंने मलेशिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 भी जीती है।
प्रश्न 7. “वेनेरा-डी-मिशन” का संबंध है –
(a) रूस
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर – (a) रूस
व्याख्या – रूस का वेनेरा-डी मिशन शुक्र ग्रह पर भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य 2036 तक शुक्र ग्रह की सतह का अध्ययन करना है।
प्रश्न 8. 19 अगस्त को किस देश द्वारा अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?
(a) पाकिस्तान
(b) थाईलैंड
(c) हांगकांग
(d) अफगानिस्तान
उत्तर – (d) अफगानिस्तान
व्याख्या – अफगानिस्तान ने 19 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह दिन तालिबानी शासन के अंतर्गत भी मनाया गया।
प्रश्न 9. हाल ही में वर्ल्ड फूड इंडिया–2025 कांफ्रेंस का आयोजन कहाँ होगा?
(a) नोएडा
(b) इंदौर
(c) नई दिल्ली
(d) रांची
उत्तर – (c) नई दिल्ली
व्याख्या – वर्ल्ड फूड इंडिया–2025 कांफ्रेंस का आयोजन नई दिल्ली में होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
प्रश्न 10. “गन डाउन – मर्डर एन ओलंपिक चैम्पियन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) संदीप मिश्रा
(b) एस. जयशंकर
(c) प्रेम प्रकाश
(d) एस. एन. अहमद
उत्तर – (a) संदीप मिश्रा
व्याख्या – संदीप मिश्रा ने हॉकी खिलाड़ी जितेंद्र सिंह हेतु यह पुस्तक लिखी है। वहीं, एस. जयशंकर ने Why Bharat Matters, प्रेम प्रकाश ने Reporting India और एस. एन. अहमद ने Ten Rupees Poster लिखा है।
प्रश्न 11. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न–2025 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया?
(a) रजनीकांत
(b) विक्रांत मैसी
(c) उदय शेट्टी
(d) अभिषेक बच्चन
उत्तर – (d) अभिषेक बच्चन
व्याख्या – अभिषेक बच्चन को फिल्म I want to talk to you के लिए मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया।
प्रश्न 12. हाल ही में किस शहर के स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा पहली बार फहराया गया?
(a) सिएटल
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन
(d) शिकागो
उत्तर – (a) सिएटल
व्याख्या – अमेरिका के सिएटल शहर में पहली बार स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया।
प्रश्न 13. कहाँ पर हाल ही में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में “De Jure Transfer Day” मनाया गया?
(a) लद्दाख
(b) पुदुचेरी
(c) लक्षद्वीप
(d) कोच्चि
उत्तर – (b) पुदुचेरी
व्याख्या – पुदुचेरी को 1954-55 में फ्रांस से स्वतंत्रता मिली और 16 अगस्त 1962 को भारतीय संघ में शामिल किया गया।
प्रश्न 14. आयुष मंत्रालय कहाँ “बाल स्वास्थ्य” पर 30वें आयुर्वेद सेमिनार का आयोजन करेगा?
(a) दिल्ली
(b) नोएडा
(c) बेंगलुरु
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर – (a) दिल्ली
व्याख्या – आयुष मंत्रालय द्वारा 30वां आयुर्वेद सेमिनार दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
प्रश्न 15. 2025 हुरुन इंडिया के सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसाय सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
(a) टाटा परिवार
(b) अडानी परिवार
(c) अंबानी परिवार
(d) बजाज परिवार
उत्तर – (c) अंबानी परिवार
व्याख्या – हुरुन इंडिया 2025 रिपोर्ट में सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसाय की सूची में अंबानी परिवार पहले स्थान पर रहा है।
प्रश्न 16. हुबीबा हानी का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) डिस्कस थ्रो
(d) स्क्वैश
उत्तर – (d) स्क्वैश
व्याख्या – हुबीबा हानी स्क्वैश खिलाड़ी हैं। उन्होंने NSW स्क्वैश ओपन 2025 का खिताब जीता है।
प्रश्न 17. प्रथम विश्व मानव–रोबोट खेल–2025 का आयोजन कहाँ हुआ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर – (d) चीन
व्याख्या – प्रथम विश्व मानव–रोबोट खेल 2025 का आयोजन चीन में हुआ। यह आयोजन शंघाई में हुआ।
प्रश्न 18. अमेरिका की तर्ज पर देश की पहली कॉलेज स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत कहाँ हुई?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक
उत्तर – (b) केरल
व्याख्या – भारत में पहली कॉलेज स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत केरल में हुई। वहीं जयपुर में 2026 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित होंगे।
प्रश्न 19. भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
(a) अजय कुमार
(b) प्रीति सुदन
(c) ज्ञानेश कुमार
(d) हरिवंश नारायण
उत्तर – (c) ज्ञानेश कुमार
व्याख्या – ज्ञानेश कुमार भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
प्रश्न 20. देश का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य किसे घोषित किया गया?
(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) केरल
(d) राजस्थान
उत्तर – (c) केरल
व्याख्या – केरल को देश का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य घोषित किया गया है।