Daily Current Affairs 16 September 2025

By: Army Study

On: September 16, 2025

Follow Us:

daily current affairs 16 september 2025
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Current Affairs by Army Study:-

Daily Current Affairs 16 सितम्बर 2025: हाल के दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण ख़बरें। इनमें AIIMS दिल्ली में दा विंची रोबोटिक्स सिस्टम की ट्रेनिंग की शुरुआत के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में नई तकनीक का समावेश हुआ। वहीं बैंगलोर में 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने AI आधारित XL-AUV घोस्ट शार्क पनडुब्बी का अनावरण कर रक्षा क्षेत्र में नई तकनीक को बढ़ावा दिया। गोवा में 10वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन और रोम में चौथा तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन हुआ। 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया, जबकि INS अरावली को नौसेना में शामिल कर सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत किया गया।

इसके अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु में SHORE परियोजना हेतु विश्व बैंक ने आर्थिक मदद दी। केरल में 2025 का अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन आयोजित होगा। एरियन नाइटन का डोपिंग मामले में बैन, अमित खरे की उपराष्ट्रपति के सचिव पद पर नियुक्ति, महिला हॉकी एशिया कप 2025 में भारत का उपविजेता बनना, अहमदाबाद में देश के सबसे बड़े खेल परिसर का उद्घाटन और सर्वेश कुशारे का ऊंची कूद में शानदार प्रदर्शन हाल की प्रमुख घटनाओं में शामिल रहे।


प्रश्न 01. हाल ही में भारत का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज कौनसा बना जहां दा विंची रोबोटिक्स सिस्टम पर ट्रेनिंग देना शुरू हुआ?

(a) AIIMS ऋषिकेश
(b) AIIMS जोधपुर
(c) AIIMS मुंबई
(d) AIIMS दिल्ली

उत्तर: d) AIIMS दिल्ली

व्याख्या:

  • AIIMS दिल्ली में दा विंची रोबोटिक्स सिस्टम पर ट्रेनिंग की शुरुआत हुई।
  • देश की उन्नत रोबोटिक मशीनों में से एक।
  • मानव दूध बैंक ‘पयोधि योजना’ भी यहां शुरू हुई।

प्रश्न 02. हाल ही में 11वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया है?

(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) गुरुग्राम
(d) बैंगलोर

उत्तर: d) बैंगलोर

व्याख्या:

  • बैंगलोर में यह सम्मेलन आयोजित हुआ।
  • मुख्य विषय: विधायी संस्थाओं में संवाद व चर्चाएं।

प्रश्न 03. हाल ही में AI से चलने वाली XL-AUV घोस्ट शार्क पनडुब्बी का अनावरण किस देश ने किया है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) अमेरिका

उत्तर: a) ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या:

  • ऑस्ट्रेलिया ने AI आधारित घोस्ट शार्क पनडुब्बी का अनावरण किया।
  • एंडुरिल इंडस्ट्रीज और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग द्वारा रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के लिए संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है।

प्रश्न 04. 10वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन कहां होगा?

(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) गाजियाबाद

उत्तर: a) गोवा

व्याख्या:

  • 23 सितम्बर को गोवा में आयोजन होगा।
  • थीम: जन पृथ्वी के लिए आयुर्वेद आवश्यक।

प्रश्न 05. हाल ही में कहां पर चौथा तटरक्षक वैश्विक शिखर सम्मेलन हुआ?

(a) भारत
(b) जापान
(c) इटली
(d) USA

उत्तर: c) इटली

व्याख्या:

  • रोम (इटली) में यह शिखर सम्मेलन हुआ।
  • भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख: एस. परमेश।
  • 5वां सम्मेलन 2027 में चेन्नई में होगा।

प्रश्न 06. हाल ही में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया है?

(a) 12 सितम्बर
(b) 13 सितम्बर
(c) 14 सितम्बर
(d) 15 सितम्बर

उत्तर: c) 14 सितम्बर

व्याख्या:

  • 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया।
  • 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
  • 15 सितम्बर को विश्व लोकतंत्र दिवस।

प्रश्न 07. भारतीय नौसेना द्वारा INS अरावली को कहां शामिल किया?

(a) गुरुग्राम
(b) विशाखापट्टनम
(c) गोवा
(d) चेन्नई

उत्तर: a) गुरुग्राम

व्याख्या:

  • नौसेना प्रमुख: एडमिरल दिनेश त्रिपाठी।
  • 26वें नौसैनिक कमान में शामिल।
  • 2 सितम्बर 2025 को गुरुग्राम (हरियाणा) में आईएनएस अरावली (INS Aravali) का कमीशनिंग किया

प्रश्न 08. किस राज्य में तटरक्षा की सुरक्षा हेतु SHORE परियोजना के तहत 212.64 मिलियन डॉलर की मंजूरी विश्व बैंक ने दी?

(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) A व B दोनों

उत्तर: d) A व B दोनों

व्याख्या:

  • महाराष्ट्र और तमिलनाडु को यह मंजूरी दी गई।
  • मुख्यालय: वाशिंगटन।

प्रश्न 09. कहां पर अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन 2025 आयोजित किया जाएगा?

(a) कर्नाटक
(b) प. बंगाल
(c) मध्यप्रदेश
(d) केरल

उत्तर: d) केरल

व्याख्या:

  • 2025 में कोचिन में अंतर्राष्ट्रीय चाय सम्मेलन होगा।
  • 18 से 20 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। 
  • 11वां मालाबार उत्सव भी यहां आयोजित होगा।

प्रश्न 10. एरियोन नाइटन का संबंध किस खेल से है?

(a) हॉकी
(b) धावक
(c) फुटबॉल
(d) क्रिकेट

उत्तर: b) धावक

व्याख्या:

  • USA का खिलाड़ी।
  • डोपिंग एजेंसी ने 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया।

प्रश्न 11. भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कहां तक के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन शुरू की है?

(a) पुणे
(b) प्रयागराज
(c) नासिक
(d) कश्मीर

उत्तर: d) कश्मीर

व्याख्या:

  • बडगांव (कश्मीर) से आदर्शनगर (दिल्ली) तक सेवा शुरू हुई।
  • कश्मीर अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।

प्रश्न 12. हाल ही में किसे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है?

(a) अमित खरे
(b) दीपक मित्तल
(c) TCA कल्याणी
(d) संजीव धुराटिया

उत्तर: a) अमित खरे

व्याख्या:

  • PM के सलाहकार भी रहे हैं।
  • तमिलनाडु और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे।

प्रश्न 13. भारत के पहले महिला त्रि-सेवा जलयात्रा अभियान को किसने हरी झंडी दी?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) भूपेन्द्र यादव
(d) असीम कुमार घोष

उत्तर: b) राजनाथ सिंह

व्याख्या:

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दी।
  • तीनों सेनाओं की दस महिला अधिकारी अगले नौ महीने के दौरान दुनिया के कुछ खतरनाक जल क्षेत्रों समेत लगभग 26 हजार नॉटिकल मील की दूरी तय करेंगी।

प्रश्न 14. हाल ही में फरीदा परवीन का निधन हुआ है, इनका संबंध था?

(a) खेल
(b) राजनीति
(c) गायन
(d) अभिनय

उत्तर: c) गायन

व्याख्या:

  • फरीदा परवीन बांग्लादेश की गायिका थीं।
  • सूफी गायन के लिए प्रसिद्ध।

प्रश्न 15. 20वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां शुरू हुई है?

(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) शिकागो
(d) टोक्यो

उत्तर: d) टोक्यो

व्याख्या:

  • टोक्यो (जापान) में 20वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।
  • विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 लिवरपूल (इंग्लैंड) में होगी।

प्रश्न 16. छात्रों को तनाव से निपटने व आत्महत्या रोकने हेतु “नेवर अलोन” ऐप लॉन्च किया गया है?

(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) उद्योग मंत्रालय
(d) AIIMS दिल्ली

उत्तर: d) AIIMS दिल्ली

व्याख्या:

  • AIIMS दिल्ली ने यह ऐप लॉन्च किया।
  • उद्देश्य: छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार।

प्रश्न 17. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के संस्थापक कौन हैं जिनका हाल ही में निधन हुआ है?

(a) अजय सिंह राठौड़
(b) जगदीप छोकर
(c) सत्य नडेला
(d) निलेश कुन्दन

उत्तर: b) जगदीप छोकर

व्याख्या:

  • ADR (Association for Democratic Reforms) के संस्थापक।
  • चुनाव सुधारों के लिए सक्रिय।

प्रश्न 18. महिला हॉकी एशिया कप – 2025 में कौनसी टीम उपविजेता बनी?

(a) भारत
(b) चीन
(c) नीदरलैंड
(d) साउथ कोरिया

उत्तर: a) भारत

व्याख्या:

  • भारतीय महिला हॉकी टीम उपविजेता रही।
  • फाइनल में चीन से 5-1 से हार मिली।

प्रश्न 19. हाल ही में कहां पर भारत के सबसे बड़े और अत्याधुनिक खेल परिसर का उद्घाटन हुआ?

(a) जामनगर
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद

उत्तर: d) अहमदाबाद

व्याख्या:

  • अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा खेल परिसर उद्घाटन हुआ।
  • 2030 के एशियाई खेलों का आयोजन यहीं होगा।

प्रश्न 20. सर्वेश कुशारे का संबंध किस खेल से है?

(a) हॉकी
(b) ऊंची कूद
(c) तलवारबाजी
(d) भालाफेक

उत्तर: b) ऊंची कूद

व्याख्या:

  • सर्वेश कुशारे ऊंची कूद के खिलाड़ी हैं।
  • एथलेटिक्स स्पर्धाओं में सक्रिय।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 16 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।

उम्मीद है कि ये Current Affairs प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे।
Daily Current Affairs और Exam-Oriented Content के लिए जुड़े रहिए Army Study के साथ और बढाइए अपनी तैयारी से सफलता की और कदम।

Leave a Comment