Daily Current Affairs 25 August 2025

Current Affairs by Army Study:-

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Current Affairs का विशेष महत्व होता है। अगर आप नियमित रूप से Daily Current Affairs पढ़ते हैं, तो यह Army, SSC, Banking, Railway, UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके स्कोर को बेहतर बनाने का अचूक साधन है। इसी कड़ी में आपके लिए 25 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित 20 प्रश्न-उत्तर और उनकी संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत कर रहे है। ये प्रश्न आपके Current Affairs की तैयारी को मजबूत करेंगे और पूरे साल की Current Affairs 2025 को समझने में भी मददगार साबित होंगे।

प्रश्न 01. हिन्दुस्तान अभ्यास-25 भारत व किस देश के मध्य हुआ है?

(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) श्रीलंका
(d) सिंगापुर

उत्तर: (c) श्रीलंका

व्याख्या:
हिन्दुस्तान अभ्यास-25 भारत और श्रीलंका के बीच हुआ। इसे भारतीय वायुसेना ने “डेजर्ट हंट अभ्यास 2025” के रूप में जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित किया।

प्रश्न 02. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप में “रूपा बेमोट” ने कौनसा पदक जीता?

(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कुछ नहीं

उत्तर: (c) कांस्य

व्याख्या:
भारतीय खिलाड़ी रूपा बेमोट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

प्रश्न 03. भारत की विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर कितने अरब डॉलर हो गया है?

(a) 693.62
(b) 691.83
(c) 699.99
(d) 583.98

उत्तर: (a) 693.62 अरब डॉलर

व्याख्या:
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 693.62 अरब डॉलर हो गया है।

प्रश्न 04. हाल ही में भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे लम्बी मालगाड़ी का सफल परीक्षण किया, उसका नाम है –

(a) वंदेभारत
(b) गरुड़
(c) भारत-18
(d) रुद्रास्त्र

उत्तर: (d) रुद्रास्त्र

व्याख्या:
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में एशिया की सबसे लम्बी मालगाड़ी “रुद्रास्त्र” का सफल परीक्षण किया।

प्रश्न 05. भारत में होने वाले मेन्स एशिया कप हॉकी का शुभंकर क्या है?

(a) ब्रह्मास्त्र
(b) रुद्रास्त्र
(c) चांद
(d) सूर्य

उत्तर: (c) चांद

व्याख्या:
भारत में आयोजित होने वाले मेंस एशिया कप हॉकी 2025 का शुभंकर “चांद” रखा गया है। वहीं, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स 2025 का शुभंकर “विराज” है।

प्रश्न 06. हाल ही में भारतीय मूल की ब्रिटेन की सबसे युवा सॉलिसिटर कौन बनी हैं?

(a) देविका सिहांग
(b) रानी सुनक
(c) कृशांगी मेश्राम
(d) उर्मिला सिंह

उत्तर: (c) कृशांगी मेश्राम

व्याख्या:
भारतीय मूल की कृशांगी मेश्राम ब्रिटेन (इंग्लैंड) की सबसे युवा सॉलिसिटर बनी हैं। यह उपलब्धि भारतीय मूल के लोगों के लिए गौरवपूर्ण है।

प्रश्न 07. हाल ही में कहाँ पर वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने की घोषणा की गई है?

(a) नोएडा
(b) दिल्ली
(c) कोच्ची
(d) मुंबई

उत्तर: (b) दिल्ली

व्याख्या:
भारत सरकार ने घोषणा की है कि वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।

प्रश्न 08. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया?

(a) विकान्त मेसी
(b) अभिषेक बच्चन
(c) अदय शेट्टी
(d) शाहरुख खान

उत्तर: (b) अभिषेक बच्चन

व्याख्या:
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

प्रश्न 09. हाल ही में विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया गया?

(a) 17 अगस्त
(b) 19 अगस्त
(c) 21 अगस्त
(d) 23 अगस्त

उत्तर: (b) 19 अगस्त

व्याख्या:
हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) मनाया जाता है। यह दिन मानवता के कार्यों और मददगारों को समर्पित है।

प्रश्न 10. हाल ही में भारत दुनिया का ……….. सबसे बड़ा कोयला उपभोक्ता बना है?

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

उत्तर: (b) दूसरा

व्याख्या:
दुनिया में चीन पहले स्थान पर है और भारत हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उपभोक्ता बन गया है।

प्रश्न 11. मिस यूनिवर्स इंडिया–2025 का खिताब किसने जीता?

(a) मनीका विश्वकर्मा
(b) क्रिस्टिना प्रिजकोवा
(c) ओपल सुचाता
(d) एजिला स्वामी

उत्तर: (a) मनीका विश्वकर्मा

व्याख्या:
मिस यूनिवर्स इंडिया–2025 का खिताब मनीका विश्वकर्मा ने जीता। जबकि मिस वर्ल्ड 2025 थाईलैंड में आयोजित होगा। इसके अलावा, 72वीं मिस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी का आयोजन 2025 में हैदराबाद (तेलंगाना) में होगा।

प्रश्न 12. हाल ही में किस देश में रोबोटो का ओलम्पिक शुरू हुआ?

(a) जापान
(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन

उत्तर: (d) चीन

व्याख्या:
हाल ही में चीन में रोबोटो का ओलम्पिक शुरू हुआ। वहीं, जेद्दा (सऊदी अरब) में 2025 में 7वां ई-स्पोर्ट्स ओलम्पिक खेल आयोजित होगा।

प्रश्न 13. हाल ही में किस बैंक ने अग्निवीरों के लिए बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये का ऋण शुरू किया?

(a) RBI
(b) HDFC
(c) SBI
(d) BOB

उत्तर: (c) SBI

व्याख्या:
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अग्निवीर योजना के तहत जवानों को सहयोग देने के लिए बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये का ऋण देने की योजना शुरू की।

प्रश्न 14. हाल ही में ‘श्रम श्री योजना’ किसने शुरू की?

(a) प. बंगाल
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक

उत्तर: (a) प. बंगाल

व्याख्या:
पश्चिम बंगाल सरकार ने मजदूरों के लिए ‘श्रम श्री योजना’ शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर साल 5 हजार रुपये (12 माह के लिए) आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

प्रश्न 15. हाल ही में केन्द्र सरकार ने कहाँ 1507 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी है?

(a) कोटा–बूंदी
(b) कानपुर
(c) जयपुर
(d) सूरत

उत्तर: (a) कोटा–बूंदी

व्याख्या:
भारत सरकार ने हाल ही में राजस्थान के कोटा–बूंदी में 1507 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी दी है।

प्रश्न 16. हाल ही में किसे “ललित कला अकादमी” से पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) प्रेमचन्द पु्खरंबम
(b) सुहानी शाह
(c) नितिन गडकरी
(d) बानु मुश्ताक

उत्तर: (a) प्रेमचन्द पु्खरंबम

व्याख्या:
प्रेमचन्द पु्खरंबम को हाल ही में ललित कला अकादमी पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। वहीं नितिन गडकरी को लाल गंगाधर तिलक अवॉर्ड 2025 मिला।

प्रश्न 17. हाल ही में संसद में संसदीय कार्यवाही के लिए कितनी और भाषाओं को जोड़ा गया?

(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7

उत्तर: (b) 3

व्याख्या:
हाल ही में संसद में कार्यवाही के लिए 3 नई भाषाओं – कश्मीरी, कोंकणी और संथाली – को जोड़ा गया है।

प्रश्न 18. नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहाँ पर औटा–सिमरिया पुल का उद्घाटन किया?

(a) उत्तरप्रदेश
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) बिहार

उत्तर: (d) बिहार

व्याख्या:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बिहार में औटा–सिमरिया पुल का उद्घाटन किया। यह पुल बिहार में गंगा नदी पर बना एक महत्वपूर्ण सेतु है।

प्रश्न 19. दुनिया का सबसे ज्यादा खाद्य–असुरक्षित वाला देश घोषित हुआ है?

(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) चीन

उत्तर: (b) अफगानिस्तान

व्याख्या:
हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान को दुनिया का सबसे ज्यादा खाद्य–असुरक्षित देश घोषित किया गया है।

प्रश्न 20. हाल ही में भारत का समुद्री मछली उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है?

(a) 7.4 प्रतिशत
(b) 7.9 प्रतिशत
(c) 9.8 प्रतिशत
(d) 8.9 प्रतिशत

उत्तर: (d) 8.9 प्रतिशत

व्याख्या:
हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का समुद्री मछली उत्पादन 8.9 प्रतिशत बढ़ा है। यह वृद्धि भारत की मत्स्य उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत है।

उम्मीद है कि ये Current Affairs प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे।
Daily Current Affairs और Exam-Oriented Content के लिए जुड़े रहिए Army Study के साथ और बढाइए अपनी तैयारी से सफलता की और कदम।

2 thoughts on “Daily Current Affairs 25 August 2025”

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now