IAF Group-Y Medical Assistant Rally Bharti 2025

IAF Group-Y Medical Assistant Rally Bharti 2025: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा Agniveervayu Group ‘Y’ (Non Technical) Medical Assistant Trade के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। यह रैली 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2025 तक एयरमेन सिलेक्शन सेंटर, बैरकपुर, पश्चिम बंगाल में होगी। इसमें असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड राज्यों के अविवाहित पुरुष एवं गोरखा (नेपाल) उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

❖ IAF Group-Y Medical Assistant Rally 2025 Details:-

विवरणजानकारी
Agniveervayu Medical Assistant Rally 2025 तिथियां27 अगस्त से 04 सितम्बर 2025
Agniveervayu Medical Assistant Rally 2025 स्थानअसम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड
पात्रताअविवाहित पुरुष एवं गोरखा (नेपाल)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)10+2 (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी) में 50% कुल अंक और अंग्रेजी में 50% अंक या डिप्लोमा/बी.एससी (फार्मेसी)
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT), लिखित परीक्षा (Written Exam), अनुकूलता परीक्षण (Adaptability Tests), चिकित्सीय परीक्षण (Medical)
PSL (Provisional Select List)14 नवम्बर 2025
अंतिम सूची (Final Enrolment List)1 दिसम्बर 2025
Agniveervayu Rally Bharti 2025 Official NotificationClick Here
Agniveervayu Official Websitewww.airmenselection.cdac.in

IAF Group-Y Medical Assistant Rally 2025 Schedule:-

तिथिसमूह/ट्रेडकवर राज्य/जिले
27–28 अगस्त 2025
रिपोर्टिंग: 27 अगस्त
समूह ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (10+2)झारखंड, ओडिशा, सिक्किम
30–31 अगस्त 2025
रिपोर्टिंग: 30 अगस्त
समूह ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (10+2)असम, अरुणाचल, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़
02–03 सितम्बर 2025
रिपोर्टिंग: 02 सितम्बर
समूह ‘Y’ मेडिकल असिस्टेंट (Diploma/B.Sc. Pharmacy)असम, सिक्किम, अरुणाचल, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड

Agniveervayu Medical Assistant Rally 2025 पात्रता मानदंड:-

मानदंडविवरण
लिंगकेवल पुरुष (भारतीय/गोरखा – नेपाल)
आयु सीमा (Medical Assistant Trade)10+2 के लिए: 01 जनवरी 2005 से 01 जनवरी 2009 के बीच जन्म
डिप्लोमा/बी.एससी (फार्मेसी) के लिए: 01 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच जन्म
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)10+2 (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी) में 50% कुल अंक और अंग्रेजी में 50% अंक या डिप्लोमा/बी.एससी (फार्मेसी)

Agniveervayu Medical Assistant Rally 2025 चिकित्सीय मानक

पैरामीटरआवश्यकताएँ
लंबाई152 सेमी
सीनान्यूनतम 77 सेमी + 5 सेमी विस्तार
दृष्टिप्रत्येक आंख 6/36 (चश्मे से 6/6 तक सुधारा जा सके)
रंग दृष्टिCP-II

Agniveervayu Medical Assistant Rally 2025 Selection process चयन प्रक्रिया

चरणविवरण
PFT-I1.6 किमी दौड़ –
10+2 के लिए ≤ 7 मिनट,
डिप्लोमा/बी.एससी के लिए ≤ 7 मिनट 30 सेकंड
PFT-II10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स, 20 स्क्वैट्स
लिखित परीक्षापरीक्षा अवधि: 45 मिनट
विषय: अंग्रेजी (20 प्रश्न) + रीजनिंग एवं जनरल अवेयरनेस (30 प्रश्न),
नकारात्मक अंकन: -0.25
अनुकूलन परीक्षणटेस्ट-I और टेस्ट-II
चिकित्सीय परीक्षणLab Test, X-Ray, ECG आदि

आवश्यक दस्तावेज़:-

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (मूल + 4 फोटोकॉपी)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now