Border Security Force (BSF) ने वर्ष 2024-25 के लिए Consatble Tradesman के पदों पर BSF Bharti 2025 Notification, 22 जुलाई को जारी कर दिया है। इस भर्ती में रसोइया, मोची, जलवाहक, धोबी, सफाई कर्मचारी और बढई आदि पद शामिल है। इस भर्ती के तहत पुरुषों के लिए 3406 पद और महिलाओं के लिए 182 पद हैं।, कुल मिलाकर 3,588 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
❖ BSF Bharti 2025 विवरण:-
बिंदु विवरण संस्थान का नाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) पद का नाम कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) रिक्तियाँ कुल 3588 पद (पुरुष: 3406, महिला: 182) आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीकरण तिथि 26 जुलाई से 25 अगस्त 2025 तक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI आयु सीमा 18 से 25 वर्ष वेतनमान ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3 पे मैट्रिक्स) चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in
❖ महत्वपूर्ण तिथियाँ | BSF Bharti 2025 Important Dates:-
घटना तिथि संक्षिप्त अधिसूचना 22 जुलाई 2025 बड़ी अधिसूचना जारी 26 जुलाई 2025 BSF Bharti 2025 आवेदन की शुरुआत 26 जुलाई 2025 BSF Bharti 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025
❖ योग्यता मानदंड | BSF Bharti 2025 Eligibility Criteria:-
❖ शैक्षणिक योग्यता | BSF Bharti 2025 Education Qualification
पद का नाम योग्यता कुक, वाटर कैरियर, वेटर 10वीं पास + NSDC या मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन / कुकिंग कोर्स बढ़ई (Carpenter), प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन,पंप ऑपरेटर, अपहोल्स्टर 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष की ITI या 1 वर्ष की ITI + 1 वर्ष का कार्य अनुभव मोची, दर्जी, धोबी, नाई, सफाई कर्मचारी, खोजी/साइज 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में दक्षता + ट्रेड टेस्ट पास करना आवश्यक
❖ आयु सीमा (आवेदन की अंतिम तिथि तक):
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
SC/ST/OBC/EWS को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
❖ शारीरिक मापदंड | BSF Bharti 2025 Physical Standards
➤ पुरुष उम्मीदवार:
ऊँचाई: सामान्य – 165 सेमी | पहाड़ी/आदिवासी क्षेत्र – 162.5 सेमी
सीना (Chest): 75-80 सेमी (5 सेमी फुलाव जरूरी)
➤ महिला उम्मीदवार:
ऊँचाई: सामान्य – 155 सेमी | पहाड़ी क्षेत्र – 150 सेमी
सीना: लागू नहीं
वर्ग ऊंचाई (पुरुष) सीना (पुरुष) ऊंचाई (महिला) सामान्य 165 सेमी 75-80 सेमी 155 सेमी अनुसूचित जनजाति 160 सेमी 75-80 सेमी 148 सेमी नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल के SC/ST 158 सेमी 75-80 सेमी 147 सेमी पूर्वोत्तर राज्यों के अनुसूचित जनजाति 155 सेमी 75-80 सेमी 147 सेमी पहाड़ी राज्य (उत्तराखंड, HP, J&K) 162.5 सेमी 75-80 सेमी 150 सेमी
❖ आवेदन प्रक्रिया | How to Apply for BSF Bharti 2025:-
आवेदन करने से पहले Official Notification को ध्यानपूर्वक पढ़ना अत्यंत आवश्यक है।
❖ पदों का विवरण | BSF Bharti 2025 Total Posts:-
➤ पुरुष उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण (कुल – 3406 पद):-
पद नाम UR EWS OBC SC ST कुल मोची 24 05 19 10 07 65 दर्जी 01 01 05 04 07 18 बढ़ई 16 03 10 08 01 38 पेंटर 03 02 03 01 01 10 मिस्त्री 00 01 02 01 00 04 हेयरड्रेसर 00 00 01 01 00 02 पका हुआ (Cook) 568 140 400 236 120 1462 पंप ऑपरेटर 01 00 00 00 00 01 मशीन मैकेनिक 00 00 00 00 01 01 धोबी 262 64 191 116 66 699 जल वाहक 123 30 87 53 27 320 स्वीपर 44 10 43 10 08 115 शख़्सियती सेवक 265 64 178 49 48 652 पशुपालक 01 00 01 00 01 03
➤ महिला उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण (कुल – 182 पद):-
पद नाम UR EWS OBC SC ST कुल मोची 02 00 00 00 00 02 दर्जी 01 00 00 00 00 01 बढ़ई 00 00 00 00 00 00 जल वाहक 15 03 11 06 03 38 धोबी 18 05 13 06 01 43 पका हुआ (Cook) 07 03 03 03 01 17 शख़्सियती सेवक 14 03 08 02 01 28 नाई 01 00 00 01 00 02
❖ चयन प्रक्रिया | BSF Bharti 2025 Selection Process:-
BSF कांस्टेबल (Tradesman) भर्ती में चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा:
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) , फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET ) और ट्रेड टेस्ट (Trade Proficiency Test)
लिखित परीक्षा (Written Exam)
मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)
सभी चरणों को पास करने के बाद ही अंतिम चयन होगा।
❖ BSF Bharti 2025 लिखित परीक्षा पैटर्न
परीक्षा अवधि: 2 घंटे
प्रश्नों की संख्या: 100
अंक: 100
विषय प्रश्नों की संख्या अंक सामान्य जागरूकता 25 25 अंग्रेजी या हिंदी 25 25 संख्यात्मक योग्यता 25 25 तार्किक क्षमता 25 25
Note:- ज़रूरी निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहें।
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट के आधार पर की जाएगी।