Army Technical Exam Original Paper 2025 – 04 July 2025 All Shift Original Papers With Answers

Each question is based on real exam memory recall from candidates and includes accurate answers and explanations to help you analyze patterns, difficulty levels, and key topics

Question 1: बंगाल विभाजन का विरोध कब हुआ था?
Correct Answer: 1905

Question 2: भारतीय वायुसेना के पहले परमवीर चक्र विजेता कौन थे?
Correct Answer: निर्मल जीत सिंह सेखों

Question 3: संसद की संयुक्त बैठक किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है?
Correct Answer: अनुच्छेद 108

Question 4: मध्यप्रदेश का 58वाँ राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
Correct Answer: माधव राष्ट्रीय उद्यान

Question 5: यदि कॉपर सल्फेट में आयरन और जिंक डाला जाए, तो कॉपर को कौन विस्थापित करेगा?
Correct Answer: आयरन और जिंक दोनों

Question 6: क्वथनांक से नीचे ताप पर किसी द्रव्य को वाष्प में बदलना क्या कहलाता है?
Correct Answer: वाष्पीकरण

Question 7: हीरे में प्रत्येक कार्बन परमाणु कितने अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा होता है?
Correct Answer: चार

Question 8: फुलरीन में कार्बन की संरचना किसके जैसी होती है?
Correct Answer: फुटबॉल

Question 9: इलेक्ट्रॉन युग्म प्रदान करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Correct Answer: उपसह संयोजक बंध

Question 10: यदि M = 20kg और a = 10m/s² हो तो बल (Force) कितना होगा?
Correct Answer: 200 न्यूटन

Question 11: 2 किलोग्राम फूल में कितनी ऊर्जा होती है?
Correct Answer: 2000 जूल

Question 12: किसी वस्तु को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाने पर उसका क्या बदलेगा?
Correct Answer: भार

Question 13: जूल का तापन नियम क्या है ?
Correct Answer: H ∝ I2

Question 14: गुरुत्वाकर्षण बल किन तत्वों पर निर्भर करता है?
Correct Answer: वस्तुओं के द्रव्यमान और उनके बीच की दूरी पर {F ∝ M1M2, F ∝ 1/r2}

Question 15: किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन से कौनसी ऊर्जा उत्पन्न होती है?
Correct Answer: स्थितिज ऊर्जा

Question 16: किसी m किग्रा की वस्तु को h मीटर ऊँचाई पर ले जाने पर उसकी स्थितिज ऊर्जा क्या होगी?
Correct Answer: mgh

Question 17: पृथ्वी और चंद्रमा के बीच कार्य करने वाला बल कौनसा है?
Correct Answer: गुरुत्वाकर्षण बल

Question 18: 1 ग्राम सोने से 2 किलोमीटर लंबा तार बनाया जा सकता है, यह किस गुण के कारण संभव है?
Correct Answer: तन्यता

Question 19: वह धातु जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
Correct Answer: सोडियम (Na)

Question 20: जब कोई ठोस पदार्थ सीधे गैस में बदलता है, उसे क्या कहते हैं?
Correct Answer: उर्ध्वपातन (Sublimation)

Question 21: यदि किसी चालक की लंबाई 5 गुना कर दी जाए और बाकी सभी घटक समान रहें, तो उसका प्रतिरोध कितना होगा?
Correct Answer: 5R

Question 22: 23, 28, 33, 38, 43, ?
Correct Answer: 48

Question 23: A, B का पिता है और B, C की मां है। तो A, C से किस प्रकार संबंधित है?
Correct Answer: माता के पिता (नाना)

Question 24: यदि किसी संख्या का 22% भाग 1584 है, तो संख्या ज्ञात कीजिए और शेष संख्या कितनी होगी?
Correct Answer: पूर्ण संख्या = 7200 शेष संख्या = 5616 (क्योंकि 7200 - 1584 = 5616)

Question 25: 550% को दशमलव में बदलिए।
Correct Answer: 5.5

Question 26: 3 संख्याओं का औसत 37 है। यदि पहली संख्या 56 और दूसरी 27 हो, तो तीसरी संख्या क्या होगी?
Correct Answer: 28

Question 27: 67:7 को सरल करें।
Correct Answer: 67:7

Question 28: 110:x = 11:5, x = ?
Correct Answer: 50

Question 29: यदि किसी राशि पर 48% वार्षिक दर से 3 वर्षों में ₹120 ब्याज प्राप्त होता है, तो मूलधन (Principal) कितना होगा?
Correct Answer: 83.33

Question 30: x + x का 1/4 = 185, x = ?
Correct Answer: 148

Question 31: निम्न में से कौन-सी संख्या 19 से विभाज्य है? a) 151 b) 152 c) 153 d) 154
Correct Answer: 152

Question 32: एक टंकी 164 घंटे में भरती है। 59 घंटे में कितना भाग भरेगा?
Correct Answer: 36%

Question 33: 28 और 16 का म.स.प. (HCF) क्या है?
Correct Answer: 4

Question 34: 4 संख्याओं का औसत 37 है। योग क्या होगा?
Correct Answer: 148

Question 35: यदि समपंचभुज का परिमाप 455 सेमी है, तो प्रत्येक भुजा की लंबाई क्या होगी?
Correct Answer: 91 सेमी

Question 36: 7² = ?
Correct Answer: 49

Question 37: चार भुजाओं से घिरी बंद आकृति को क्या कहते हैं?
Correct Answer: चतुर्भुज

Question 38: (92 ÷ 46) × 2 ?
Correct Answer: 4

10 thoughts on “Army Technical Exam Original Paper 2025 – 04 July 2025 All Shift Original Papers With Answers”

  1. Sir jhunjhunu aro sa hu paper me 40+ Q ka rapa rapa kar diya thank you My lovely army study team ❤... Read more
    Reply
  2. Jaiho sir ji aap bilkul 100% pure analysis karaate ho bhi jo paper me aata hai bilkul same 50 me se ... Read more
    Reply

Leave a Comment