Can a 12th pass join the Indian Army?

Last updated on June 10th, 2025 at 11:02 am

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2025-26 (Army Agniveer Recruitment 2025-26) के लिए Official Notification जारी कर दिया है। यह भर्ती सभी AROs, ROs और HQs के लिए खुली हैं। सभी उम्मीदवार 10 अप्रैल से 12 मार्च तक Online आवेदन कर सकते है।

Can a 12th pass join the Indian Army?

12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी भारतीय सेना में शामिल होने के कई अवसर उपलब्ध हैं। भारतीय सेना ने Agniveer scheme के अंतर्गत उम्मीदवार निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

(i) Agniveer General Duty:

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • Class 10th / Matric पास, कुल 45% अंक (प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33%)
    • (ड्राइवर के लिए: वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता)
  • आयु सीमा: 17½ – 21 वर्ष (01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008)

(ii) Agniveer Technical:

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • 10+2/Intermediate (Science) फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50% कुल अंक और हर विषय में न्यूनतम 40% अंक जरूरी
      या
    • 10+2/Intermediate पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश) या ओपन स्टेट एजुकेशन बोर्ड या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) मान्यता प्राप्त
      या
    • 10वीं पास (50% कुल अंक और 40% प्रत्येक विषय में – इंग्लिश, मैथ्स, साइंस) के साथ 02 वर्ष का ITI प्रशिक्षण / मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (न्यूनतम आवश्यक प्रतिशत के साथ)
  • आयु सीमा: 17½ – 21 वर्ष (01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008)

(iii) Agniveer Clerk / Store Keeper Technical:

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • 10+2/Intermediate (कोई भी स्ट्रीम) में 60% अंकों का समग्र प्रतिशत तथा कम से कम 50% अंक अंग्रेज़ी और गणित/अकाउंटिंग/बुक कीपिंग
  • आयु सीमा: 17½ – 21 वर्ष (01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008)

(iv) Agniveer Tradesmen:

  • 10वीं पास: पाँच मुख्य विषयों में न्यूनतम 33% अंक
  • 8वीं पास: पाँच मुख्य विषयों में न्यूनतम 33% अंक
  • आयु सीमा (दोनों के लिए): 17½ – 21 वर्ष (01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008)

Official Notification, एडमिट कार्ड और परीक्षा से सम्बंधित latest Updates के लिए Army Study के Job Alert Section को visit करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now