SSC GD Previous Year Question Paper with Solutions: 30 March 2024

SSC GD Previous Year Question Paper आपको परीक्षा के प्रश्न पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देता है, इससे SSC GD Exam की तैयारी में आपको लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में SSC GD, 30 March 2024 का सम्पूर्ण पेपर दिया गया है, जो आपकी तैयारी को नई दिशा देने में मदद करेगा। यह Previous Year Paper आने वाली परीक्षाओं में आपके लिए लाभदायक होगा।

Question 1: निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन और उन कथनों के आधार पर कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निश्चय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं। कथनः I. कुछ पेड़, फूल हैं। II. कोई फूल, लाल नहीं है। निष्कर्षः I. सभी पेड़ लाल हैं। Il. सभी लाल, फूल हैं। III. कुछ पेड़, लाल नहीं हैं।
Options:
  • A) सभी निष्कर्ष कथनों का अनुसरण करते हैं
  • B) केवल निषकर्ष II कथनों का अनुसरण करता है
  • C) केवल निष्कर्ष III कथनों का अनुसरण करता है
  • D) निष्कर्ष II और III दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं
Correct Answer: केवल निष्कर्ष III कथनों का अनुसरण करता है

Question 2: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द पहले शब्द से संबंधित है। बिहार : पटना : : झारखण्ड : रांची : : राजस्थान : ?
Options:
  • A) उदयपुर
  • B) मणिपुर
  • C) जयपुर
  • D) जोधपुर
Correct Answer: जयपुर

Question 3: दिए गए दो चिह्नों को आपस में बदलने के बाद समीकरण (I) और (II) का क्रमशः मान कितना होगा? ग और - I. 7 x 8 - 6 +15 ÷ 3 II. 8 - 9 x 2 + 45 ÷ 5
Options:
  • A) 84 और 42
  • B) 56 और 18
  • C) -8 और 10
  • D) -36 और 79
Correct Answer: -36 और 79

Question 4: निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 12, 24, 48, 96, 192, ?
Options:
  • A) 318
  • B) 280
  • C) 384
  • D) 222
Correct Answer: 384

Question 5: सात लड़के P, Q, R, S, T, U और V एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों)। V, R के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, R के ठीक बाईं ओर बैठा है। P, T के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और T, Q के निकटतम पड़ोसी हैं। Q के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
Options:
  • A) S
  • B) U
  • C) T
  • D) R
Correct Answer: T

Question 6: निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो पांचवें शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द से संबंधित है और दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। सृजन : विध्वंस्त : : बांटना : जोड़ना : : महत्वपूर्ण : ?
Options:
  • A) उद्देशपूर्ण
  • B) आवश्यक
  • C) अप्रासंगिक
  • D) अत्यावश्यक
Correct Answer: अप्रासंगिक

Question 7: निम्नलिखित विकल्पों में से दी गई शृंखला से लुप्त संख्या का चयन कीजिए। 990, 962, 934, 906, 878, ?
Options:
  • A) 854
  • B) 860
  • C) 840
  • D) 850
Correct Answer: 850

Question 8: दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। 1. LOST 2. LIST 3. LIKE 4. LONG 5. LATE
Options:
  • A) 5, 1, 2, 3, 4
  • B) 5, 2, 1, 4, 3
  • C) 5, 3, 2, 4, 1
  • D) 5, 4, 1, 2, 3
Correct Answer: 5, 3, 2, 4, 1

Question 9: नीचे एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियां दी गई हैं। अक्षर 'c' के विपरीत कौन-सा अक्षर होगा।
Options:
  • A) g
  • B) e
  • C) f
  • D) d
Correct Answer: f

Question 10: दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे दी गई आकृति शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
  • A)
  • B)
  • C)
  • D)
Correct Answer (Image):

Question 11: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
Options:
  • A)
  • B)
  • C)
  • D)
Correct Answer (Image):

Question 12: नीचे एक पासे की दो स्थितियां दी गई हैं। ‘6‘ वाले फलक के विपरीत फलक पर क्या आएगा?
Options:
  • A) P
  • B) $
  • C) 2
  • D) 1
Correct Answer: 2

Question 13: एक निश्चित कूट भाषा में ‘WHISTLE’ को ‘VGHRSKD’ लिखा जाता है और ‘FLUTE’ को ‘EKTSD’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘TRUMPET’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
  • A) SQLTODS
  • B) SQLODTS
  • C) SQTLDOS
  • D) SQTLODS
Correct Answer: SQTLODS

Question 14: निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर दी गई शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? G, J, M, P, ?
Options:
  • A) M
  • B) S
  • C) T
  • D) R
Correct Answer: S

Question 15: निम्नलिखित में से अक्षरों का कौन-सा समूह क्रमबद्ध रूप से बाईं से दाईं ओर रखे जाने पर नीचे दी गई शृंखला को पूरा करेगा? Imnopl_noplmn_plmnopl_noplmn_p
Options:
  • A) moom
  • B) mmon
  • C) popm
  • D) momo
Correct Answer: momo

Question 16: छः विद्यार्थी सारा, टॉम, लिली, जॉन, माइक और एम्मा, एक घेरा बनाकर, केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। जॉन, लिली के बाईं ओर से तीसरे स्थान पर तथा सारा और टॉम के बीच में बैठा है। टॉम, माइक का पड़ोसी नहीं है। सारा, माइक के ठीक बाईं ओर बैठी है। एम्मा के ठीक दाईं ओर कौन बैठा/बैठी है?
Options:
  • A) जॉन
  • B) सारा
  • C) माइक
  • D) टॉम
Correct Answer: टॉम

Question 17: ‘A x B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है‘ ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की मां है‘ ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B का बेटा है‘ ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B की बेटी है‘ व्यंजक ‘A ÷ B + C x D’ में A का D से क्या संबंध है?
Options:
  • A) बेटा
  • B) पिता
  • C) भाई
  • D) पिता का भाई
Correct Answer: पिता का भाई

Question 18: यदि 10 @ 70 * 60 # 90 = 4300 और 105 @ 70 * 30 # 85 = 2290 है, तो 80 @ 40 * 50 # 60 = ?
Options:
  • A) 2160
  • B) 2140
  • C) 2190
  • D) 2100
Correct Answer: 2140

Question 19: नीचे दर्शाए गए अनुसार एक कागज को मोड़कर काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Options:
  • A)
  • B)
  • C)
  • D)
Correct Answer (Image):

Question 20: एक निश्चित कूट भाषा में, ‘LOUD’ को ‘IKRZ’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘PALE’ को कैसे लिखा जाएगा?
Options:
  • A) MVIA
  • B) MWIB
  • C) MWIA
  • D) MWJA
Correct Answer: MWIA

Question 21: ............की साक्षरता दर में असम शामिल नहीं है, जहां जनगणना नहीं की जा सकी थी।
Options:
  • A) 1981
  • B) 1951
  • C) 1961
  • D) 1971
Correct Answer: 1981

Question 22: अर्थव्यवस्था में भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद और नकली मुद्रा के प्रसार की समस्या के निपटान के लिए नोटबंदी भारत सरकार द्वारा..................में चलाई गई एक नई पहल थी।
Options:
  • A) नवम्बर 2016
  • B) अक्टूबर 2017
  • C) अक्टूबर 2016
  • D) नवम्बर 2017
Correct Answer: नवम्बर 2016

Question 23: निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सव गुजरात का एक उत्सव नहीं है?
Options:
  • A) कच्छ उत्सव
  • B) सनबर्न महोत्सव
  • C) पैराग्लाइडिंग महोत्सव
  • D) उत्तरायण पतंग उत्सव
Correct Answer: सनबर्न महोत्सव

Question 24: राष्ट्रीय खेल 2023 में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतियोगिता खेली गई थी? I. नौकायन (Rowing) II. रोलबॉल (Rollball)
Options:
  • A) न तो I और न ही II
  • B) केवल I
  • C) केवल II
  • D) I और II दोनों
Correct Answer: I और II दोनों

Options:
  • A) कथक
  • B) कुचिपुड़ी
  • C) ओडिसी
  • D) मोहिनीअट्टम
Correct Answer: मोहिनीअट्टम

Question 26: भारतीय खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेला जाता है?
Options:
  • A) क्रिकेट
  • B) हॉकी
  • C) बैडमिंटन
  • D) टेबल टेनिस
Correct Answer: बैडमिंटन

Question 27: मेजर ध्यानचंद________के खेल में एक जाना-माना नाम है।
Options:
  • A) टेनिस
  • B) क्रिकेट
  • C) फुटबॉल
  • D) हॉकी
Correct Answer: हॉकी

Question 28: सितम्बर 2023 में, विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को इण्डियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (Indian Green Building Council – IGBC) द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ................-प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
Options:
  • A) सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन
  • B) सौर रेलवे स्टेशन
  • C) हरित रेलवे स्टेशन
  • D) सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
Correct Answer: हरित रेलवे स्टेशन

Question 29: निम्नलिखित में से किस राज्य की सरकार ने, राज्य भर में यात्रियों और वस्तुओं के लिए एक सकल, किफायती और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क स्थापित करने के उद्देश्य से ‘लोकेशन एक्सेसिबल मल्टी-मॉडल इनिशिएटिव (Location Accessible Multi-modal Initiative – LAccMI)‘ स्कीम को मंजूरी दी है?
Options:
  • A) महाराष्ट्र
  • B) ओडिशा
  • C) पश्चिम बंगाल
  • D) मध्य प्रदेश
Correct Answer: ओडिशा

Question 30: भारत में हरित क्रांति ;ळतममद त्मअवसनजपवदद्ध मुख्य रूप से...................के उत्पादन के सुधार पर केन्द्रित थी।
Options:
  • A) कपास और मक्का
  • B) गेहूं और मक्का
  • C) धान और कपास
  • D) गेहूं और धान
Correct Answer: गेहूं और धान

Question 31: भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के चुनाव आयोग से संबंधित है?
Options:
  • A) अनुच्छेद 324
  • B) अनुच्छेद 322
  • C) अनुच्छेद 323
  • D) अनुच्छेद 321
Correct Answer: अनुच्छेद 324

Question 32: भारत में हरित क्रांति के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए। A. भारत में हरित क्रांति उस अवधि को संदर्भित करती है जब भारतीय कृषि आधुनिक तरीकों और प्रौद्योगिकी जैसे कि HYV बीजों, टै्रक्टरों, सिंचाई सुविधाओं, कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग के कारण एक औद्योगिकी प्रणाली में परिवर्तित हो गई थी। B. इसे अमेरिका और भारत सरकार तथा फोर्ड और रॉकफेलर फाउण्डेशन (Rockefeller Foundation) द्वारा वित्त पोषित किया गया था। सही कथन/कथनों को पहचानिए।
Options:
  • A) A और B दोनों
  • B) केवल B
  • C) केवल A
  • D) न तो A और न ही B
Correct Answer: A और B दोनों

Question 33: निम्नलिखित में से कौन वह पहले/पहली भारतीय गायक/गायिका हैं, जिन्होनें लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति दी है?
Options:
  • A) के. जे. येसुदास
  • B) लता मंगेशकर
  • C) आशा भोंसले
  • D) ए. आर. रहमान
Correct Answer: लता मंगेशकर

Question 34: प्रसिद्ध कृति ‘‘अर्थशास्त्र‘‘ का श्रेय निम्नलिखित में से किस प्राचीन भारतीय विद्वान और रणनीतिकार को जाता है?
Options:
  • A) कालिदास
  • B) चाणक्य
  • C) वाल्मिकी
  • D) पाणिनि
Correct Answer: चाणक्य

Question 35: निम्नलिखित में से किसका संबंध संगीत वाद्ययंत्र सारंगी से नहीं है?
Options:
  • A) रमेश मिश्रा
  • B) निखिल बनर्जी
  • C) उस्ताद बिंद खान
  • D) शकूर खान
Correct Answer: निखिल बनर्जी

Question 36: आधुनिक आवर्त सारणी में 18 ऊर्ध्व स्तम्भ हैं जिन्हें ‘समूह‘ कहा जाता है और..............क्षैतिज पंक्तियां होती है, जिन्हें ‘आवर्त‘ कहा जाता है।
Options:
  • A) 7
  • B) 6
  • C) 12
  • D) 8
Correct Answer: 7

Question 37: जब कोई व्यक्ति, बिना कोई दूसरी नौकरी ढूंढे, एक नौकरी छोड़ देता है (या तो स्वेच्छा से या अनिच्छा से), तो वह...............से गुजर रहा होता है।
Options:
  • A) प्रच्छन्न बेरोजगारी
  • B) मौसमी बेरोजगारी
  • C) चक्रीय बेरोजगारी
  • D) घर्षणात्मक बेरोजगारी
Correct Answer: घर्षणात्मक बेरोजगारी

Question 38: लाहो नृत्य शैली का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
Options:
  • A) अरुणाचल प्रदेश
  • B) मेघालय
  • C) मणिपुर
  • D) महाराष्ट्र
Correct Answer: मेघालय

Question 39: निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार 25 दिसम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है?
Options:
  • A) क्रिसमस
  • B) होली
  • C) ईद
  • D) दिवाली
Correct Answer: क्रिसमस

Question 40: जून 2023 में, सूरीनाम गणराज्य में 'गै्रण्ड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार (Grand Order of the Chain of Yellow Star)' प्राप्त करने वाला पहला भारतीय कौन बना?
Options:
  • A) अमित शाह
  • B) राजनाथ सिंह
  • C) द्रौपदी मुर्मू
  • D) नरेन्द्र मोदी
Correct Answer: द्रौपदी मुर्मू

Question 41: अमर, समर और उमेश मिलकर एक किताब को 15 दिनों में पूरा पढ़ सकत हैं। अमर और समर मिलकर उसी किताब को 30 दिनों में पूरा पढ़ सकते हैं। उमेश अकेले उसी किताब को कितने दिनों में पूरा पढ़ सकता है?
Options:
  • A) 30 दिन
  • B) 35 दिन
  • C) 60 दिन
  • D) 40 दिन
Correct Answer: 30 दिन

Question 42: एक व्यक्ति को 85 रुपए में 50 जूते बेचने पर 15 प्रतिशत की हानि होती है। 35 प्रतिशत का लाभ अर्जित के लिए 50 जूतों का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?
Options:
  • A) 110 रुपए
  • B) 115 रुपए
  • C) 135 रुपए
  • D) 120 रुपए
Correct Answer: 135 रुपए

Question 43: एक दुकानदार अपने सामान पर 20% अधिक मूल्य अंकित करने के बाद उसे 12% लाभ पे बेचता है। छूट प्रतिशत कितना है?
Options:
  • A) 4.55%
  • B) 5.5%
  • C) 7.2%
  • D) 6.66%
Correct Answer: 6.66%

Question 44: नीरज, धीरज से 4 गुना अधिक कुशल है और वे साथ मिलकर एक काम को 44 दिनों में पूरा करते हैं। नीरज को अकेले उसी काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
Options:
  • A) 80 दिन
  • B) 70 दिन
  • C) 65 दिन
  • D) 55 दिन
Correct Answer: 55 दिन

Question 45: 7200 रुपए को P, Q और R के बीच इस प्रकार बांटा जाता है कि P के हिस्से का 6 गुना, Q के हिस्से के 2 गुना के बराबर है जो कि R के हिस्से के 3 गुना के बराबर है। Q का हिस्सा कितना है?
Options:
  • A) 1200 रुपए
  • B) 3600 रुपए
  • C) 4800 रुपए
  • D) 2400 रुपए
Correct Answer: 3600 रुपए

Question 46: यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 80 प्रतिशत है तो लाभ प्रतिशत कितना है?
Options:
  • A) 20 प्रतिशत
  • B) 30 प्रतिशत
  • C) 35 प्रतिशत
  • D) 25 प्रतिशत
Correct Answer: 25 प्रतिशत

Question 47: यदि किसी वस्तु का अंकित मूल्य 2500 रुपए और विक्रय मूल्य 1800 रुपए है तो वस्तु पर छूट कितनी है?
Options:
  • A) 700
  • B) 850
  • C) 500
  • D) 750
Correct Answer: 700

Question 48: दो लड़के 540 मीटर लम्बे पुल के विपरीत छोरों पर खड़े हैं। यदि वे एक ही समय पर क्रमशः 18 मीटर/मिनट और 12 मीटर/मिनट की चाल से एक-दूसरे की ओर चलना शुरू करते हैं, तो वे कितने समय में एक-दूसरे से मिलेंगे?
Options:
  • A) 14 मिनट
  • B) 18 मिनट
  • C) 32 मिनट
  • D) 26 मिनट
Correct Answer: 18 मिनट

Question 49: जब किसी संख्या में क्रमिक रूप से 15 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की कमी की जाती है, तो वह 19992 हो जाती है। वह संख्या क्या है?
Options:
  • A) 210100
  • B) 220000
  • C) 210000
  • D) 211000
Correct Answer: 210000

Question 50: 2 x (4 + 6) – 5 की गणना कीजिए।
Options:
  • A) 15
  • B) 18
  • C) 16
  • D) 14
Correct Answer: 15

Question 51: किस वार्षिक ब्याज दर पर साधारण ब्याज पर एक धनराशि 5 वर्ष में तीन गुना हो जाएगी?
Options:
  • A) 40%
  • B) 30%
  • C) 45%
  • D) 34%
Correct Answer: 40%

Question 52: [(36 – 12) ÷ 6] + [98 – 21 ÷ 3 x 2] का मान ज्ञात कीजिए।
Options:
  • A) 102
  • B) 73
  • C) 96
  • D) 88
Correct Answer: 88

Question 53: किसी धनराशि पर 30 प्रतिशत वार्षिक की दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 5400 रुपए है। वह धनराशि कितनी है?
Options:
  • A) 68000 रुपए
  • B) 70000 रुपए
  • C) 60000 रुपए
  • D) 65000 रुपए
Correct Answer: 60000 रुपए

Question 54: 4(12 – 10 + 42 – 17) ÷ 3 + 4 का मान कितना है?
Options:
  • A) 60
  • B) 40
  • C) 30
  • D) 50
Correct Answer: 40

Question 55: 7 संख्याओं के एक समुच्चय का औसत 18 है। यदि एक संख्या हटा दी जाए तो शेष संख्याओं का औसत 15 रह जाता है। हटाई गई संख्या का मान कितना है?
Options:
  • A) 33
  • B) 36
  • C) 31
  • D) 34
Correct Answer: 36

Question 56: 38 कलम का औसत मूल्य 25 रुपए है। यदि 8 नए कलम इसमें शामिल कर लिए जाए तो औसत मूल्य में 4 रुपए की वृद्धि हो जाती है। 8 नए कलम का कुल मूल्य कितना है?
Options:
  • A) 450 रुपए
  • B) 411 रुपए
  • C) 325 रुपए
  • D) 384 रुपए
Correct Answer: 384 रुपए

Question 57: [81 of (44 – 11 + 2) ÷ (44 ÷ 22 + 5)] का मान कितना है?
Options:
  • A) 405
  • B) 162
  • C) 81
  • D) 324
Correct Answer: 405

Question 58: दि एक घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 600 cm^2 है, तो घन का आयतन कितना है?
Options:
  • A) 1728 cm^3
  • B) 900 cm^3
  • C) 750 cm^3
  • D) 1000 cm^3
Correct Answer: 1000 cm^3

Question 59: 1 kg चीनी की कीमत में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह वृद्धि 51 रुपए की है। प्रति किलोग्राम चीनी की नई कीमत क्या है?
Options:
  • A) 130 रुपए
  • B) 150 रुपए
  • C) 120 रुपए
  • D) 201 रुपए
Correct Answer: 201 रुपए

Question 60: यदि (5t + 3u) : (5t – 3u) = 5 : 3 है, तो t : u का मान कितना होगा?
Options:
  • A) 6 : 7
  • B) 8 : 7
  • C) 4 : 5
  • D) 12 : 5
Correct Answer: 12 : 5

Question 61: दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। ...................(सम्भवतः) वह कल नहीं आएगा। दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। ...................(सम्भवतः) वह कल नहीं आएगा।
Options:
  • A) उपयुक्त
  • B) शायद
  • C) उत्तम
  • D) गण
Correct Answer: शायद

Question 62: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। किसी सूरत में
Options:
  • A) सत्यवादी होना
  • B) हर हाल में
  • C) सत्य पर दृढ़ होना
  • D) खास चेहरा
Correct Answer: हर हाल में

Question 63: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। किसी भी देश का (उत्थान)....................वहाँ की जनता के कार्य से होता है।
Options:
  • A) उपमा
  • B) पतन
  • C) उपहास
  • D) तरक्की
Correct Answer: पतन

Question 64: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं हैं‘ का चुनाव कीजिए। हमारे सैनिक/इतने वीर हैं की/मृत्यु के सामने भी नहीं घबराते।
Options:
  • A) हमारे सैनिक
  • B) कोई त्रुटि नहीं है।
  • C) इतने वीर हैं की
  • D) मृत्यु के सामने भी नहीं घबराते।
Correct Answer: इतने वीर हैं की

Question 65: निम्नलिखित वाक्य में, उस वाक्यांश को पहचानिए जिसमें मात्राओं से संबंधित अशुद्धियाँ हैं। यदि कोई गलती नहीं है तो ‘कोई त्रुटि नहीं है‘ का चुनाव कीजिए। सहिष्णुता उन लोगों का अभिन्न गुण है/जो विभिन्न समूहों को होते हुये पर एक-दूसरे से/सम्मानपूर्वक और समझदारी से जुड़े हुये हैं।
Options:
  • A) सम्मानपूर्वक और समझदारी से जुड़े हुये हैं
  • B) सहिष्णुता उन लोगों का अभिन्न गुण हैं
  • C) कोई त्रुटि नहीं है
  • D) जो विभिन्न समूहों को होते हुये पर एक-दूसरे से
Correct Answer: जो विभिन्न समूहों को होते हुये पर एक-दूसरे से

Question 66: दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। जब बाजार में एक जैसी अनेक वस्तु होती हैं, तो उनकी माँग को बढ़ाने का उपाय विज्ञापन है।
Options:
  • A) तो उनकी माँग को बढ़ाने
  • B) जब बाजार में एक जैसी
  • C) का उपाय विज्ञापन है।
  • D) अनेक वस्तु होती हैं
Correct Answer: अनेक वस्तु होती हैं

Question 67: निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। तिनके का सहारा होना
Options:
  • A) बुरे व्यक्ति का मदद की बात कहना
  • B) जहाँ कुछ न हो वहाँ थोड़ी सी भी मदद मिल जाना
  • C) किसी भिखारी के मदद करने की बात कहना
  • D) किसी की उदार बातों का मजाक बनाना
Correct Answer: जहाँ कुछ न हो वहाँ थोड़ी सी भी मदद मिल जाना

Question 68: दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्दों के लिए सही शब्दों वाले विकल्प का चयन करें। एक चाय का प्याला ले आओ।
Options:
  • A) एक चाय की प्याला ले आओ।
  • B) चाय का एक प्याला ले आओ।
  • C) एक चाय प्याला ले आओ।
  • D) परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है।
Correct Answer: चाय का एक प्याला ले आओ।

Question 69: दिए गए वाक्य में उचित देशज-विदेशज शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। पुलिस को कुछ................मिले हैं।
Options:
  • A) सौगात
  • B) लफंगा
  • C) आका
  • D) सुराग
Correct Answer: सुराग

Question 70: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का सही विकल्प है। मेरे गाँव के खेत में चावल की (फसल)................बहुत ज्यादा होती है।
Options:
  • A) खंग
  • B) आखु
  • C) खिरमन
  • D) खसीस
Correct Answer: खिरमन

Question 71: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के तत्सम रूप का सही विकल्प है। मुझे घर में मक्खी-मच्छरों को देखकर बहुत ही (घिन)......................सी आती है।
Options:
  • A) मज़ा
  • B) अब्ज
  • C) घृणा
  • D) गंदगी
Correct Answer: घृणा

Question 72: निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो कोष्ठक में दिए गए शब्द के विलोम शब्द का सही विकल्प है। हमारे घर की बहुत सी वस्तुएं (जंगम)..............अवस्था में रहती है।
Options:
  • A) अनजान
  • B) लोभी
  • C) शोषण
  • D) स्थावर
Correct Answer: स्थावर

Question 73: निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित भाग के लिए एक सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। हवन में जलाई जाने वाली लकड़ियाँ गीली हैं।
Options:
  • A) समिधा
  • B) ज्वाला
  • C) दिगम्बर
  • D) बड़वाग्नि
Correct Answer: समिधा

Question 74: दिए गए वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए। अण्डे से जन्म हुआ
Options:
  • A) अजय
  • B) अण्डज
  • C) स्तनपायी
  • D) अविनाशी
Correct Answer: अण्डज

Question 75: दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें।दिए गए विकल्पों में से तीन विकल्प त्रुटियुक्त हैं, जबकि एक सही है। उस सही विकल्प का चयन करें।
Options:
  • A) मेरा और उसका घोर संबंध है।
  • B) मेरा और उसका घेर संबंध है।
  • C) मेरा और उसका घना संबंध है।
  • D) मेरा और उसका घनिष्ठ संबंध है।
Correct Answer: मेरा और उसका घनिष्ठ संबंध है।

Question 76: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा................ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारंभ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और..................होती है । बच्चों के अन्नप्राशन के लिए भी यह दिन बहुत शुभ होता है । गृह प्रवेश और नए कार्य भी इसी दिन से शुरू किये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जब सृष्टि की रचना की गई तब उस समय वातावरण में नीरसता, उदासी थी। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं है, सभी.................हैं। भगवन विष्णु को यह देखकर अच्छा नहीं लगा, फिर उन्होंने अपने कमंडल से जल छिड़का, जल कणों के छिडकते ही पेड़ो से एक शक्ति उत्पन्न हुई, जो अपने दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी। साथ ही इस देवी के हाथों में पुस्तक और मोती की माला थी। इस देवी ने ही समस्त................ को वाणी प्रदान की। जिसके बाद से ही इन्हें सरस्वती कहा गया। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें..................भी कहा जाता है। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा.................माना जाता है।
Options:
  • A) अनजान
  • B) अशुभ
  • C) शुभ
  • D) आसान
Correct Answer: शुभ

Question 77: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा................ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारंभ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और..................होती है । बच्चों के अन्नप्राशन के लिए भी यह दिन बहुत शुभ होता है । गृह प्रवेश और नए कार्य भी इसी दिन से शुरू किये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जब सृष्टि की रचना की गई तब उस समय वातावरण में नीरसता, उदासी थी। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं है, सभी.................हैं। भगवन विष्णु को यह देखकर अच्छा नहीं लगा, फिर उन्होंने अपने कमंडल से जल छिड़का, जल कणों के छिडकते ही पेड़ो से एक शक्ति उत्पन्न हुई, जो अपने दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी। साथ ही इस देवी के हाथों में पुस्तक और मोती की माला थी। इस देवी ने ही समस्त................ को वाणी प्रदान की। जिसके बाद से ही इन्हें सरस्वती कहा गया। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें..................भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारम्भ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और...................होती है।
Options:
  • A) खानपान
  • B) अज्ञानी
  • C) शक्ति क्षीण
  • D) बुद्धि तीव्र
Correct Answer: बुद्धि तीव्र

Question 78: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा................ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारंभ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और..................होती है । बच्चों के अन्नप्राशन के लिए भी यह दिन बहुत शुभ होता है । गृह प्रवेश और नए कार्य भी इसी दिन से शुरू किये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जब सृष्टि की रचना की गई तब उस समय वातावरण में नीरसता, उदासी थी। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं है, सभी.................हैं। भगवन विष्णु को यह देखकर अच्छा नहीं लगा, फिर उन्होंने अपने कमंडल से जल छिड़का, जल कणों के छिडकते ही पेड़ो से एक शक्ति उत्पन्न हुई, जो अपने दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी। साथ ही इस देवी के हाथों में पुस्तक और मोती की माला थी। इस देवी ने ही समस्त................ को वाणी प्रदान की। जिसके बाद से ही इन्हें सरस्वती कहा गया। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें..................भी कहा जाता है। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं हैं, सभी.......................हैं।
Options:
  • A) बहुत बोलते
  • B) मूक
  • C) बड़बोले
  • D) अचूक
Correct Answer: मूक

Question 79: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा................ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारंभ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और..................होती है । बच्चों के अन्नप्राशन के लिए भी यह दिन बहुत शुभ होता है । गृह प्रवेश और नए कार्य भी इसी दिन से शुरू किये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जब सृष्टि की रचना की गई तब उस समय वातावरण में नीरसता, उदासी थी। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं है, सभी.................हैं। भगवन विष्णु को यह देखकर अच्छा नहीं लगा, फिर उन्होंने अपने कमंडल से जल छिड़का, जल कणों के छिडकते ही पेड़ो से एक शक्ति उत्पन्न हुई, जो अपने दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी। साथ ही इस देवी के हाथों में पुस्तक और मोती की माला थी। इस देवी ने ही समस्त................ को वाणी प्रदान की। जिसके बाद से ही इन्हें सरस्वती कहा गया। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें..................भी कहा जाता है। इस देवी ने ही समस्त....................को वाणी प्रदान की।
Options:
  • A) जानवरों
  • B) प्राणियों
  • C) देवों
  • D) प्रकृति
Correct Answer: प्राणियों

Question 80: नीचे दिए गये गद्यांश में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं, प्रत्येक अनुच्छेद के सामने चार विकल्प दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चार विकल्पों में से सर्वात्तम उत्तर वाला विकल्प चुनें। बसंत पंचमी का दिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरम्भ के लिए बहुत ही ज्यादा................ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन से शिक्षा प्रारंभ होने से बच्चे ज्ञानवान बनते हैं और..................होती है । बच्चों के अन्नप्राशन के लिए भी यह दिन बहुत शुभ होता है । गृह प्रवेश और नए कार्य भी इसी दिन से शुरू किये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार जब सृष्टि की रचना की गई तब उस समय वातावरण में नीरसता, उदासी थी। ऐसा लग रहा था मानो किसी की वाणी नहीं है, सभी.................हैं। भगवन विष्णु को यह देखकर अच्छा नहीं लगा, फिर उन्होंने अपने कमंडल से जल छिड़का, जल कणों के छिडकते ही पेड़ो से एक शक्ति उत्पन्न हुई, जो अपने दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी। साथ ही इस देवी के हाथों में पुस्तक और मोती की माला थी। इस देवी ने ही समस्त................ को वाणी प्रदान की। जिसके बाद से ही इन्हें सरस्वती कहा गया। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें..................भी कहा जाता है। यह देवी विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री हैं, इसलिए इन्हें...............भी कहा जाता है।
Options:
  • A) विद्यादायिनी
  • B) देवी
  • C) माता
  • D) लक्ष्मी
Correct Answer: विद्यादायिनी

Leave a Comment