RSMSSB CET Senior Secondary Level Notification out – Online Application Started

♦ राजस्थान CET सीनियर सेकेंडरी स्तर 2024 Notification जारी – आवेदन शुरू

CET(10+2) 2024 Official Notification विभिन्न पदों के लिए जारी कर दिया गया है। अभियर्थी ऑनलाइन आवेदन 01 सितम्बर, 2024 से 01 अक्टूबर, 2024 तक कर सकते है। परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किया जायेगा।

RSMSSB द्वारा वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड-II, कांस्टेबल आदि पदों पर यह अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदक अपनी SSO ID के माध्यम से ऑनलाईन आवदेन भर सकेंगें। CET सीनियर सेकेंडरी  Level 2024 परीक्षा OMR Sheet आधारित ऑफलाइन परीक्षा होगी। जिसमें 150 प्रश्नों के लिए 3 घण्टे की समयावधि रहेगी । हर प्रश्न 2 अंक का होगा और कुल अंक 300 होंगें।

CET 12th level 2024 की परीक्षा में न्यूनतम 40 % प्रतिशत अंक (आरक्षण नियमानुसार) लाने वाले अभियर्थी योग्य घोषित किये जायेंगे। इस योग्यता परीक्षा की  परिमाण तिथि से अगले 1 वर्ष तक वैध होगी ।

अधिक जानकारी के लिए अभियर्थी दिए गये Link से  Official Notification डाउनलोड कर सकते है |

rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB CET (10+2) 2024 – महत्वपूर्ण जानकारी
विवरण जानकारी
भर्ती विभाग  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB / RSMSSB)
परीक्षा का नाम  CET सीनियर सेकेंडरी स्तर परीक्षा
Notification जारी  29 अगस्त, 2024
आवेदन मोड  ONLINE
आवेदन तिथि 01 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024
परीक्षा तिथि 23 से 26 अक्टूबर, 2024
आवेदन शुल्क  600 रू. (आरक्षण छूट वर्ग नियमानुसार)
शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकेंडरी स्तर
अधिकारिक वेबसाईट  rsmssb.rajasthan.gov.in

नोटः- परीक्षा की तिथि से 1-2 सप्ताह पहले  प्रवेश-पत्र जारी किये जा सकते है।

राजस्थान सीईटी (10+2) 2024 विभिन्न पदो के नाम :-

➤ वनपाल
➤ छात्रावास अधीक्षक
➤ लिपिक ग्रेड-।।
➤ कनिष्ठ सहायक
➤ जमादार ग्रेड-।।
➤ कांस्टेबल

आयु सीमा :- 18 वर्ष से 40 वर्ष
  – RSMSSB CET सीनियर सेकेंडरी स्तर भर्ती नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट

राजस्थान CET Senior Secondary level 2024 पंजीकरण – अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन SSO ID के माध्यम  से करना होगा । Link – sso.rajasthan.gov.in

Cet Image

✦ NOTE :- CET आवेदन करते समय OTR KYC Live Photo & Handwritten Upload में हुई गलती के सुधार हेतु आज 05.09.2024 से ही अभ्यर्थी अपना सुधार कर सकते है

CET 12th level 2024 आवेदन शुल्क

वर्ग फीस
UR/OBC/EBC (क्रीमीलेयर) 600 रू.
OBC/EBC/EWS (नॉन क्रीमीलेयर) 400 रू.
SC/ST/अन्य समस्त विशेश वर्ग जैसे विकलांग, उत्कृश्ठ खिलाड़ी आदि 400 रू.
सुधार शुल्क 300 रू.

CET (10+2) 2024 आयु में छूट :-

वर्ग छूट प्राप्त वर्षों की संख्या
सामान्य वर्ग (महिलाएं) 5 वर्ष
SC/ST/OBC/EWS (पुरुष) 5 वर्ष
SC/ST/OBC/EWS (महिला) 10 वर्ष

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now