बी. श्रीनिवासन NSG के नए महानिदेशक नियुक्त

Last updated on June 14th, 2025 at 10:58 am

New Director General of NSG: 1992 बैच के IAS अधिकारी बी श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक नियुक्त किये गये  है | 55 साल की उम्र में, उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों खासा अनुभव है | उनकी सेवा के दौरान, उन्हें आतंकवाद विरोधी अभियानों, संगठित अपराध की जांच, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान दिया |

आदेश में कहा गया कि ‘ बी. श्रीनिवासन की NSG के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने से लेकर 31 अगस्त, 2027 तक रहेगा | ‘

केंद्र सरकार ने CRPF (Central Reserve Police Force) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को  NSG का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है |

महानिदेशक नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से  NCG महानिदेशक का पद  खाली पड़ा था | 15 अगस्त को केंद्र  सरकार ने उनका कार्यकाल  31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) से घटाकर छोटा कर दिया और उनको  जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात 30 सितंबर को वर्तमान आरआर स्वैन का कार्यकाल  समाप्त होने के बाद पदभार संभालेंगे।

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now