RSMSSB CET Notification out – Online Application started

Last updated on June 13th, 2025 at 11:59 am

राजस्थान CET 2024 अधिसूचना जारी – आवेदन शुरू

CET 2024 अधिसूचना स्नातक स्तर के विभिन्न पदों के लिए जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त, 2024 से 07 सितम्बर, 2024 तक किए जा सकते है। परीक्षा का आयोजन 25 से 28 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जायेगा।
RSMSSB CET Graduation 2024 के बारे में विस्तृत विज्ञप्ति की PDF आयोग की वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

RSMSSB द्वारा VDO , पटवारी, प्लाटून कमाण्डर, जिलेदार, जूनियर अकाउटेंट, अधीक्षक आदि पदों पर यह अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदक अपनी SSO ID के माध्यम से ऑनलाईन आवदेन भर सकेंगें। CET Graduation 2024 परीक्षा OMR Sheet आधारित ऑफलाइन परीक्षा होगी। जिसमें प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और कुल अंक 300 होंगें। समय 3 घण्टे का रहेगा।

CET Graduation 2024 की परीक्षा में न्यूनतम 40 % प्रतिशत अंक (आरक्षण नियमानुसार) लाने वाले अभ्यर्थियों को योग्य घोशित किया जायेगा। यह योग्यता परीक्षा के परिमाण की तिथि से अगले 1वर्ष तक वैध रहेगी।

विवरणजानकारी
भर्ती विभाग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB / RSMSSB)
परीक्षा का नाम CET स्नातक स्तर परीक्षा
अधिसूचना जारी 6 अगस्त, 2024
आवेदन मोड ONLINE
आवेदन तिथि 9 अगस्त से 7 सितम्बर, 2024
परीक्षा तिथि25 से 28 सितंबर 2024
प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 4-5  दिन पहले
आवेदन शुल्क 600 रू. (आरक्षण छूट वर्ग नियमानुसार)
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
अधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in

नोट:- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जरी की है और कहा है ‘समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन उपरोक्त निर्धारित दिनांक, समय सीमा तक ही स्वीकार किये जाएंगे। उक्त समय सीमा के पश्चात बोर्ड द्वारा आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। अतः समस्त अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना बोर्ड द्वारा उपरोक्त निर्धारित समयावधि में ही आवेदन करें।’

RSMSSB CET (Graduation) परीक्षा दो- दो चरणों में करायी जाएगी

क्रम संख्यापरीक्षा का नामदिनांकचरणपारीपरीक्षा का समय
01समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2024
Common eligibility test (Graduation level) – 2024
27.09.2024प्रथम चरणI (Morning Shift)प्रात: 09.00 बजे से
मध्यान्ह 12.00 बजे तक
01समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2024
Common eligibility test (Graduation level) – 2024
27.09.2024द्वितीय चरणII (Evening Shift)अपराह्न 03.00 बजे से
सायं 06.00 बजे तक
01समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2024
Common eligibility test (Graduation level) – 2024
28.09.2024तृतीय चरणI (Morning Shift)प्रात: 09.00 बजे से
मध्यान्ह 12.00 बजे तक
01समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) – 2024
Common eligibility test (Graduation level) – 2024
28.09.2024चतुर्थ चरणII (Evening Shift)अपराह्न 03.00 बजे से
सायं 06.00 बजे तक

राजस्थान सीईटी 2024 विभिन्न पदो के नाम :-

  • प्लाटून कमाण्डर
  • पटवारी (जिलेदार)
  • कनिश्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउटेंटे)
  • पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) (महिला अधिकारिता)
  • तहसील राजस्व लेखाकार (रिवेन्यू अकाउटेंट)
  • पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर)
  • छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – 2
  • पटवारी
  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  • कनिश्ठ लेखाकार (कृशि विपणन बोर्ड)
  • उप-जेल

राजस्थान CET Graduation 2024 पंजीकरण – इच्छुक अभ्यर्थी ध्यान दे ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID का उपयोग करना होगा। आवेदन के लिए लिंक है – sso.rajasthan.gov.in

CET Graduation 2024 आवेदन शुल्क

वर्गफीस
UR/OBC/EBC (क्रीमीलेयर)600 रू.
OBC/EBC/EWS (नॉन क्रीमीलेयर)400 रू.
SC/ST/अन्य समस्त विशेश वर्ग जैसे विकलांग, उत्कृश्ठ खिलाड़ी आदि400 रू.

CET 2024 आयु में छूट :-

वर्गछूट प्राप्त वर्षों की संख्या
सामान्य वर्ग (महिलाएं)5 वर्ष
SC/ST/OBC/EWS (पुरुष)5 वर्ष
SC/ST/OBC/EWS (महिला)10 वर्ष

पाठ्यक्रम तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाईट www.rsmssb.gov.in पर विजिट करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now