Olympics 2024: महज 21 वर्ष के अमन ने ओलिंपिक 2024 में रचा इतिहास

Last updated on June 13th, 2025 at 11:31 am

Olympics 2024: महज 21 वर्षीय पहलवान अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) ने अपने पहले ही ओलिंपिक में कमाल का कारनामा कर दिखाया। पहले ही ओलिंपिक में अमन ने कांस्य पदक अपने नाम कर ओलिंपिक में पदक जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के पहलवान बने अमन।

शुक्रवार (9 अगस्त 2024) को हुए 57 kg पुरुष फ्रीस्टाइल श्रेणी में पहलवान अमन सेहरावत ने पुर्तो रिको के डायियार टोई क्रूज को हराकर भारत की झोली में 6वां मेडल डालकर 16 साल से पहलवानी में चलती आ रही प्रथा को क़ायम रखा।

संघर्ष पूर्ण जीवन –

अमन हरियाणा के जिला झज्जर के बिरहोर गांव से ताल्लुक रखते है। वे बचपन से ही संघर्षों का सामना करते हुए आगे बढ़े है। उन्होंने 10 वर्ष की आयु में ही अपनी माता और उसके 1 साल बाद ही अपने पिता को भी खो दिया। इसके उनके दादा ने अमन का ध्यान रखा।

अमन ने जीते और भी मेडल –

  • अमन 2021 में राष्ट्रीय चैंपियंसिप जीत कर सुर्खियों में आए।
  • 2022 में अमन ने एशियन गेम्स में 57 kg वर्ग में कांस्य पदक जीता।
  • 2023 में उन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियंसिप में गोल्ड जीतकर नाम कमाया।
  • 2024 जनवरी में जागरेव ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में भी उन्होंने गोल्ड जीता।

मोदी जी ने दी बधाई –

अमन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर्सनल कॉल कर के दी बढ़ाई उन्होंने कहा ‘ अमन आप बहुत संघर्ष कर के आगे आए है
आपने आज पूरे देश को गर्व मेहसूस कराया है, हमको आप पर नाज़ है । आपका संघर्ष पूर्ण जीवन और आप लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।’

2 thoughts on “Olympics 2024: महज 21 वर्ष के अमन ने ओलिंपिक 2024 में रचा इतिहास”

Leave a Comment

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now